कुशीनगर की सड़कों पर वाहनों के पार्किंग स्थल बनने से बनी जाम की समस्या

0
कुशीनगर। जिले के जिला मुख्यालय का प्रमुख पडरौना शहर की सड़कें और प्रमुख चौराहे वाहनों के पार्किंग स्थल बन गए हैं। जिसे जहां इच्छा होती है वही अपने वाहन खड़े करके चल देता है। जीप, टेंपो वाले सड़क के किनारे ही वाहन खड़ी कर सवारियां भरने लगते हैं।
रोडवेज के चालक भी सड़क के किनारे ही बसें खड़ी कर देते हैं। इससे नगर में हर रोज जाम की समस्या बनी रहती है। मंगलवार की दोपहर में भी इस शहर में कठकुइयां रोड व धर्मशाला रोड व तिलक चौक पर घंटों जाम लगा रहा।
जिले के पडरौना शहर में वाहनों के स्टैंड की नीलामी हर साल लाखों में होती है । लेकिन वाहन खड़ी करने के लिए कोई तय स्थान नहीं है। तभी तो चालकों को जहां मन करता है, वहीं से वाहनों में सवारियां बैठना शुरू कर देते हैं। निजी वाहन वाले भी भरे बाजार में इधर-उधर गाड़ी खड़ी कर देते हैं।
कठकुइयां रोड, रामकोला रोड, जटहां रोड, खड्डा रोड के लिए चलने वाले वाहनों के चालक सड़क के किनारे ही सवारियां भरने लगते हैं। लोगों का कहना है कि पडरौना बस स्टेशन पर आने वाली रोडवेज बसों के चालक रोडवेज के सामने से लेकर सुभाष चौक तक बसें खड़ी कर देते हैं।
इस वजह से लोगों को आने-जाने में असुविधा होती ही है और घंटों जाम  लग जाता है। सुभाष चौक, गांधी चौक, तिलक चौक और बेलवा चुंगी समेत तकरीबन सभी प्रमुख चौराहों पर लोग चार पहिया और दो पहिया वाहन खड़ी कर देते हैं, जिससे जाम लग जाता है।
इस नगर निवासी व अपना दल के जिलाध्यक्ष राजू सिंह पटेल ने कहा कि कठकुइयां रोड, कसया रोड, जटहां रोड, मेन बाजार रोड आदि प्रमुख मार्गों पर भी लोग अपने वाहन खड़ी करके चले जाते हैं। जिससे आवागमन में लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
चेयरमैन विनय जायसवाल ने बताया कि लोगों को जाम से निजात दिलाने के लिए नगर में पार्किंग स्थल की तलाश की जा रही है। जल्द इस समस्या से लोगों को छुटकारा मिल जाएगा। वहीं टीएसआई परमहंस यादव का कहना है कि सड़क पर खड़ी वाहनों को बार-बार हटवाया जाता है। फिर भी लोग वाहनों को सड़क पर या किनारे खड़ा कर देते हैं। आगे से ऐसा करते पाए जाने पर चालान किया जाएगा।
2- कुशीनगर में ट्रैक्टर पलटने से किसान दबा
कुशीनगर। जिले के खड्डा क्षेत्र के रामपुर गोनहा में खेत की जुताई के दौरान एक ट्रैक्टर पलट गया, जिसके नीचे दबकर एक किसान घंटों चिल्लाता रहा। मौके पर जुटे लोगों ने दूसरे ट्रैक्टर से ट्रैक्टर को सीधा कर किसान को बाहर निकाल जिला अस्पताल पहुंचाया। वहां पर चिकित्सकों ने किसान की हालत नाजुक बताते हुए प्राथमिक इलाज के बाद उसे मेडिकल कालेज गोरखपुर रेफर कर दिया।
रामपुर गोनहा निवासी शाकिर का बेटा रियाजुद्दीन मंगलवार की दोपहर गन्ने की बुआई करने के लिए ट्रैक्टर लेकर सरेह में पहुंच अपने खेत की जुताई कर रहा था। खेत की जुताई करने के बाद वह जैसे ही घोवा बनाने के लिए ट्रैक्टर में फार जोड़ आगे बढ़ा कि चढाई होने के चलते ट्रैक्टर गड्ढे में पलट गया।
इससे ट्रैक्टर के चारों पहिया उपर हो गया और उसके नीचे रियाजुद्दीन दबकर चिल्लाने लगा। चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के खेतों में काम कर रहे लोग मौके पर पहुंच कर उसे ट्रैक्टर के नीचे से बाहर निकालने का प्रयास करने लगे, लेकिन ट्रैक्टर सीधा नहीं होने पर इसकी सूचना उसके परिवारीजनों के साथ ग्राम प्रधान रामकृपाल कन्नौजिया को दिए।
मौके पर पहुंचे उसके परिवारीजन व ग्राम प्रधान ने दूसरा ट्रैक्टर मंगवाकर पलटे हुए ट्रैक्टर को सीधा कराकर उसे घंटों बाद बाहर निकाला और जिला अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में चिकित्सकों ने किसान की हालत नाजुक बताते हुए प्राथमिक इलाज के बाद उसे मेडिकल कालेज गोरखपुर रेफर कर दिया।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More