दिल्ली-एनसीआर में ड्रग नेटवर्क का भंडाफोड़, 27.4 करोड़ के मादक पदार्थ बरामद

नई दिल्ली: नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो और दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने संयुक्त कार्रवाई में दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में एक बड़े ड्रग नेटवर्क का पर्दाफाश किया है। इस ऑपरेशन में 27.4 करोड़ रुपये मूल्य के मेथमफेटामाइन, एमडीएमए, कोकीन और अफगान हेरोइन सहित मादक पदार्थ बरामद किए गए। मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें चार अफ्रीकी नागरिक शामिल हैं, जो नाइजीरिया के एक प्रभावशाली परिवार से संबंधित बताए जा रहे हैं।

एनसीबी को दिल्ली के छतरपुर क्षेत्र में उच्च गुणवत्ता वाले क्रिस्टल मेथमफेटामाइन के लेन-देन की सूचना मिली थी। इसके आधार पर संयुक्त टीम ने संदिग्धों पर नजर रखी और एक वाहन को रोका, जिसमें से 5.103 किलोग्राम क्रिस्टल मेथमफेटामाइन बरामद हुआ, जिसकी कीमत लगभग 10.2 करोड़ रुपये आंकी गई है। वाहन में सवार पांचों आरोपियों को मौके पर ही हिरासत में ले लिया गया।

गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ और तकनीकी जांच के बाद पश्चिमी दिल्ली के तिलक नगर में एक अफ्रीकी किचन का पता चला, जहां से यह मादक सामग्री लाई गई थी। किचन की तलाशी में 1.156 किलोग्राम क्रिस्टल मेथमफेटामाइन, 4.142 किलोग्राम अफगान हेरोइन और 5.776 किलोग्राम एमडीएमए (एक्स्टसी पिल्स) बरामद किए गए, जिनकी कुल कीमत 16.4 करोड़ रुपये है। इसके अलावा, ग्रेटर नोएडा के एक किराए के अपार्टमेंट से 389 ग्राम अफगान हेरोइन और 26 ग्राम कोकीन भी जब्त की गई।

जांच में खुलासा हुआ कि यह गिरोह अफ्रीकी युवाओं को नशीले पदार्थों की तस्करी के लिए भारत लाता था। इन युवाओं को स्टूडेंट वीजा के जरिए राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र और पंजाब के निजी विश्वविद्यालयों में दाखिला दिलाया जाता था, लेकिन उनका असली मकसद ड्रग्स की आपूर्ति और क्रिप्टो करेंसी के माध्यम से धन अर्जित करना था। इस सिंडिकेट के अन्य संपर्कों का पता लगाने के लिए जांच जारी है।

केंद्रीय गृह मंत्री ने इस सफलता पर एनसीबी और दिल्ली पुलिस की सराहना करते हुए एक्स पर लिखा, “मोदी सरकार की ड्रग्स के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति के तहत यह बड़ी कार्रवाई की गई है। मैं इस उपलब्धि के लिए दोनों टीमों को बधाई देता हूं।”

एनसीबी ने नागरिकों से नशीले पदार्थों की तस्करी के खिलाफ सहयोग की अपील करते हुए कहा कि कोई भी जानकारी हेल्पलाइन नंबर 1933 पर साझा कर सकते है।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More