मुख्यमंत्री योगी ने बरेली में 933 करोड़ की विकास परियोजनाओं का किया लोकार्पण, पुलिस कर्मियों को किया सम्मानित

 बरेली: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को नाथनगरी बरेली में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में 933 करोड़ रुपये की 132 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस अवसर पर उन्होंने अत्याधुनिक जीवन रक्षक सुविधाओं से लैस 2,554 नई एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। साथ ही, ‘स्कूल चलो अभियान’ और ‘विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान’ की शुरुआत भी की गई, जो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दूरदर्शी विजन को साकार करने की दिशा में एक कदम है।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने लोक-कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों को ऋण के चेक वितरित किए और उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों को सम्मानित भी किया। बरेली कॉलेज मैदान में आयोजित इस समारोह में उन्होंने कहा कि यह पहल राज्य के बुनियादी ढांचे, स्वास्थ्य और शिक्षा को मजबूत करने की दिशा में महत्वपूर्ण है। ‘स्कूल चलो अभियान’ के तहत हर बच्चे को शिक्षा से जोड़ा जाएगा, जबकि ‘विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान’ संक्रामक रोगों की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य व्यवस्था को सुदृढ़ करेगा।
इस दौरान नवाबगंज के अधकटा नजराना गांव में अटल आवासीय विद्यालय का उद्घाटन हुआ, जो श्रमिकों के बच्चों के लिए मॉडल स्कूल के रूप में काम करेगा। रामगंगा नदी पर कैलाशमणि सेतु और शहर के चार प्रमुख प्रवेश द्वारों का भी लोकार्पण किया गया। नई एंबुलेंस के शामिल होने से आपातकालीन स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार होगा। योगी ने बताया कि 2017 से पहले एंबुलेंस का रिस्पांस टाइम 17-19 मिनट था, जो अब घटकर 7 मिनट से कम हो गया है।
वासंतिक नवरात्रि के पावन अवसर पर जनपद वासियों को इन विकास परियोजनाओं के रूप में प्राप्त उपहारों के लिए मुख्यमंत्री ने हार्दिक बधाई दी। पुलिस कर्मियों को सम्मानित करते हुए उन्होंने कहा कि उनकी मेहनत और समर्पण से कानून-व्यवस्था बेहतर हुई है, जो प्रदेश की प्रगति का आधार है। यह प्रयास शिक्षा, स्वास्थ्य और सुरक्षा के क्षेत्र में उत्तर प्रदेश सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More