आज के समय में युवाओं के प्रति माता-पिता की समस्या का समाधान हिंदू संस्कृति नामक जड़ी-बूटी से ही हो सकता है: श्री मगनभाई पटेल

राष्ट्रीय जजमेंट

परम पूज्य द्वारकेश लालजी महादयाश्री का ५०वां स्वर्ण जयंती महोत्सव हाल ही में अहमदाबाद के बोपल क्षेत्र में सिंधु भवन रोड स्थित वृंदावन पार्टी प्लॉट में आयोजित किया गया, जिसमें देश-विदेश से सनातन धर्म के करीब ४००० विचारक उपस्थित थे।इस महोत्सव में गुजरात के सुप्रसिद्ध उद्योगपति एवं समाजसेवी श्री मगनभाई पटेल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे।परम पूज्य द्वारकेश लालजी महादयाश्री के ५०वें स्वर्ण जयंती महोत्सव के आयोजन के तहत उन्होंने मीडिया को बताया कि परम पूज्य द्वारकेश लालजी महादयाश्री (जेजेश्री) जगद्गुरु श्रीमद् वल्लभाचार्य महाप्रभुजी के १७वें वंशज हैं। उनके पास संस्कृत में मास्टर डिग्री है और उन्हें यूरोप की एक प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय से पीएच.डी.की डिग्री से सन्मानित भी किया गया है ।अपने महान पूर्वज के पदचिन्हों पर चलते हुए, परम पूज्य द्वारकेश लालजी महादयाश्री ने बहुत छोटी उम्र से ही कई वैदिक शास्त्रों,श्रीमद्भागवत पुराण,गीताजी और सभी पुष्टिमार्गीय ग्रंथों में महारत हासिल कर ली थी। जगद्गुरु श्रीमद् वल्लभाचार्यजी की तरह जेजेश्रीने भी अपना जीवन पुष्टिमार्ग,वैष्णव धर्म,हमारी हिंदू संस्कृति,धर्म और मानवता की सेवा के लिए समर्पित कर दिया है।१७ वर्ष की आयु से ही जे.जे.श्री एक अविरत आध्यात्मिक मिशन पर हैं एव पुष्टिमार्ग धर्म को पुनर्जीवित करने के एकमात्र लक्ष्य के साथ वे विश्वभर में यात्रा कर रहे हैं। प्रेम और निस्वार्थ भाव से जेजेश्रीने विश्वभर में भक्तों को जागृत,प्रबुद्ध और प्रेरित करने का एक बड़ा धार्मिक कर्तव्य निभाया है।उनका उद्देश्य हमारे हिंदू समाज में एकता पैदा करना और पुष्टिमार्ग की समृद्ध विरासत को संरक्षित करना है।श्री मगनभाई पटेलने आगे बताया कि पूज्य जेजेश्रीने अहमदाबाद के ओगनज इलाके में इंटरनेशनल बोर्ड की “वल्लभाचार्य इंटरनेशनल गर्ल्स स्कुल ” के निर्माण के लिए ३५ करोड़ से अधिक की राशि का संकल्प लिया है, जिसके लिए गुजरात सरकार के सहयोग एवं इस संस्था को प्राप्त दान से भूमि अधिग्रहण कर लिया गया है।इस अवसर पर परम पूज्य द्वारकेशलालजी महादयाश्री (जे.जे.श्री) ने अपनी दिव्यवाणी के माध्यम से उपस्थित सभी श्रोताओं को बताया कि इस ऐतिहासिक संकल्प में अनेक दानदाताओं एवं गणमान्य व्यक्तियों के आर्थिक सहयोग से यह भगीरथ कार्य सम्पन्न होने जा रहा है तब आज हमारे बिच मगनबापा उपस्थित हैं जिन्हे समाज का भीष्म पितामह कहा जा सकता है क्योंकि कई सारी संस्थाओं का निर्माण उनके हाथों से हुआ है। भारत सरकार और गुजरात सरकार की विभिन्न समितियाँ,बोर्ड,निगम और सलाहकार समितियों में स्थान पाकर राष्ट्र निर्माण में महान कार्य करनेवाले एव आज भी अनेक संस्थाओं में जिनका विशेष योगदान है ऐसे श्री मगनभाई पटेल आज हमारे बीच मौजूद हैं उनके साथ अंकुरभाई पटेल भी उपस्थित है। इस कार्यक्रम में परम पूज्य द्वारकेशलालजी महादयाश्री एवं उनके पूज्य परिजनोंने पुष्टिमार्गीय ध्वज लहराया,जिसमें मगनभाई पटेल एवं अन्य लोग भी शामिल हुए। इस कार्यक्रम में बालक-बालिकाओंने सुंदर नृत्य के माध्यम से पुष्टिमार्ग के ५० वर्षों की झलक प्रस्तुत की।परम पूज्य द्वारकेशलालजी महोदयश्री (जेजेश्री)ने आगे कहा कि यह संकल्प से सृजन तक की यात्रा है। मंदिर तो बहुत बने हैं, लेकिन अब विद्या का मंदिर बनाना है।जब हम लड़कियों की शिक्षा के बारे में सोचते हैं तो गुजरात जैसे राज्य में आंतरराष्ट्रीय कक्षाकी एक भी स्कूल या कॉलेज नहीं है,अहमदाबाद जैसा बड़ा शहर जिसकी आबादी करीब ८० लाख है,वहां आंतरराष्ट्रीय बोर्ड की कोई गर्ल्स स्कूल नहीं है, इसलिए हमने इन दो वर्षों में “वल्लभाचार्य इंटरनेशनल गर्ल्स स्कूल” बनाने का संकल्प लिया है।हमारी भावना इतनी ही है कि लड़किया उद्यमी बने,उनकी व्यावसायिक सोच विकसित हो, १२वीं कक्षा पास करने के बाद उन्हें एक छोटा सा ऋण दिया जाय ताकि वे एक छोटा सा स्टार्ट-अप शुरू कर सके वह छोटे से ऋण से व्यवसाय कर सके और आगे बढ़ सके और इसके लिए कई ऋणदाता और बैंक हमारे साथ जुड़ गए हैं।हमारा नारा है “करो और फिर बोलो,बनाओ और फिर लो”.

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More