सत्ता से दूर कुंठित विपक्ष प्रदेश में अशांति, वैमनस्य फैलाने की साजिश कर रहा: धामी

राष्ट्रीय जजमेंट

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को कहा कि सत्ता से लगातार दूर रहकर कुंठित विपक्ष हताशा में धार्मिक, क्षेत्रीय एवं जातीय भावनाएं भड़काकर प्रदेश में अशांति एवं वैमनस्य फैलाने की साजिश कर रहा हैं। हालांकि, उन्होंने कहा कि उनके रहते विपक्ष के ऐसे प्रयास किसी कीमत पर सफल नहीं होंगे।मुख्यमंत्री राम नवमी पर भाजपा के स्थापना दिवस के मौके पर यहां प्रदेश मुख्यालय मे आयोजित ध्वजारोहण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि पार्टी का प्रत्येक कार्यकता राज्य के सम्मान और सुरक्षा के लिए एकजुट खड़ा है।उन्होंने कहा, ‘‘हम उत्तराखंड को देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने के लिए अखंड और अडिग हैं। विकसित राज्य की इस यात्रा के हम सभी सहयात्री हैं और लक्ष्य प्राप्ति तक यह रुकने वाली नहीं है।’’
विकास के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हुए धामी ने कहा, ‘‘हम योजना बनाने से लेकर उसका शिलान्यास और लोकार्पण भी करते हैं।’’ उन्होंने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा, ‘‘पिछली सरकारों में सिर्फ योजनाएं बनाई जाती थीं। लेकिन हम योजना बनाते भी हैं, शिलान्यास भी करते हैं और उसको पूरा करके भी दिखाते हैं।’’अपनी पार्टी के संस्थापकों को नमन करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा विश्व का सबसे बड़ा संगठन है। उन्होंने कहा कि भाजपा के प्रयासों का यह प्रतिफल है कि 500 वर्ष बाद राम नवमी का पर्व अयोध्या में प्रभु श्री रामजन्मभूमि मंदिर में मनाया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी की सरकारों ने शानदार शासन दिया और यही वजह है कि केंद्र में तीसरी बार मौका देने के अलावा राज्यों में भी जनता भाजपा को बार-बार मौका दे रही है।उन्होंने उम्मीद जाहिर की कि पिछले तीन सालों में सरकार के द्वारा किए गए कार्यों की बदौलत प्रदेश में 2027 में एक बार फिर पार्टी को जीत हासिल होगी। इस संबंध में उन्होंने प्रदेश में समान नागरिक संहिता सहित अपनी अन्य उपलब्धियों को भी गिनाया।उन्होंने कहा कि प्रदेश में लखवाड़, सौंग बांध, जमरानी बांध जैसी 50 साल पुरानी कई योजनाओं को भी ‘डबल इंजन’ सरकार (केंद्र और राज्य में भाजपा सरकार) में धरातल पर उतारा जा रहा है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आगामी पंचायत चुनाव के लिए अभी से जुट जाने का आग्रह किया और कहा कि उसमें अधिक से अधिक सं

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More