कड़ी धूप में गन्ना बोते किसान को देख एडीएम पहुंचे खेत, किसानों को दिए सुझाव

राष्ट्रीय जजमेंट

शाहजहांपुर (पुवायां): अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) अरविंद कुमार तहसील पुवायां क्षेत्र में निरीक्षण के दौरान ग्राम नवलपुर से गुजर रहे थे, तभी उन्होंने कड़ी धूप में एक किसान को गन्ने की बुवाई करते देखा। उन्होंने तुरंत अपनी गाड़ी रुकवाई और खेत में पहुंच गए।खेत में पहुंचकर जब उन्होंने देखा कि किसान गन्ने का बीज गलत तरीके से काट रहा है, तो उन्होंने खुद गन्ना हाथ में लेकर वैज्ञानिक विधि से बीज काटने का तरीका बताया। साथ ही गन्ने की उन्नत और तकनीकी खेती के बारे में विस्तार से जानकारी दी।किसान ने बताया कि वह गन्ना किसान सहकारी चीनी मिल, पुवायां को गन्ने की आपूर्ति करता है। इस पर एडीएम ने कहा कि गन्ना एक नकदी फसल (कैश क्रॉप) है, जिससे किसान अच्छी आमदनी कर सकते हैं। उन्होंने किसानों को उन्नति और अर्ली प्रजातियों के गन्ने की खेती, बीज व भूमिउपचार, समय पर कीटनाशकों का प्रयोग और सहफसली खेती जैसे उपाय अपनाने की सलाह दी, जिससे उत्पादन और मुनाफा दोनों बढ़ाया जा सके।एडीएम अरविंद कुमार ने हीटवेव (लू) को लेकर भी किसानों को जागरूक किया और कहा कि किसान भाई केवल सुबह या शाम के समय ही खेतों में कार्य करें। दोपहर में धूप से बचें, सिर पर गमछा या टोपी अवश्य रखें और पानी साथ लेकर चलें।इस मौके पर नायब तहसीलदार पुवायां, कानूनगो, लेखपाल के साथ-साथ ग्रामीण व दर्जनों गन्ना किसान जैसे रामेश्वर दयाल, अजय सिंह, हुकुम सिंह, अमर सिंह, सरताज आदि भी उपस्थित रहे।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More