Bihar में बोले Rahul Gandhi, जातीय जनगणना नहीं चाहती BJP-RSS, लेकिन हम करवा कर रहेंगे

राष्ट्रीय जजमेंट 

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि समाज के कमजोर वर्ग के लोगों के साथ दूसरे दर्जे के नागरिक जैसा व्यवहार किया जा रहा है। पटना में ‘संविधान सुरक्षा सम्मेलन’ के दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस आरक्षण पर 50 प्रतिशत की सीमा की ‘फर्जी बाधा’ को ध्वस्त कर देगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस शासित तेलंगाना में की गई कवायद की तरह जाति जनगणना देश के विकास मॉडल को बदल देगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सामाजिक रूप से पिछड़े वर्गों के लाभ के लिए जाति आधारित जनगणना के माध्यम से भारत का ‘एक्स-रे’ कराएगी। जातीय जनगणना के जरिए हम आपको सबकुछ दिला सकते हैं। आरएसएस और भाजपा इसे रोकना चाहिए। लेकिन, दुनिया की कोई शक्ति इसे करने से नहीं रोक सकती है।

पटना में राहुल गांधी ने कहा कि महागठबंधन बिहार के दलितों, पिछड़ों और महिलाओं के उत्थान के लिए काम करेगा। उन्होंने कहा कि मैं यूपी के सुल्तानपुर गया तो वहां जूते बनाने वाले रामचेत जी से मुलाकात हुई। मैंने 40 मिनट की मुलाकात में देख लिया कि उनमें हुनर की कोई कमी नहीं है। वे हर तरह का जूता बना सकते हैं और वो यह काम 40 साल से कर रहे हैं। रामचेत जी ने बताया कि इन 40 साल में मुझे किसी ने इज्जत नहीं दी, सिर्फ मेरे पिता के अलावा। रामचेत जी ने बताया कि अगर मुझे जूते बनाने वाली मशीन मिल जाए तो मेरा काम डबल हो जाएगा। इस बातचीत के बाद हमने उन्हें एक मशीन दिला दी।

कांग्रेस नेता ने कहा कि तीन महीने बाद रामचेत जी ने मुझे फ़ोन किया और बताया कि अब मेरी दो दुकानें हैं और 10 लोग काम करते हैं। मुझे लग रहा है इस मशीन से मैं 4-5 दुकानें खोल पाऊंगा। राहुल ने आगे बताया कि रामचेत जी ने मुझे ये भी बताया कि- ‘यूपी सरकार ने मुझे एक बार ट्रेनिंग के लिए बुलाया था। वहां जाकर पता चला कि ट्रेनर से ज्यादा तो मुझे मालूम था। ट्रेनर को कुछ नहीं आता था।’ ऐसे में सोचने वाली बात है कि हुनर रामचेत जी के हाथ में है, लेकिन उन्हें ट्रेनिंग कोई और दे रहा है। ऐसा इसलिए क्योंकि रामचेत जी ट्रेनिंग के सिस्टम में ही नहीं हैं और ट्रेनिंग का नेटवर्क किसी और के कंट्रोल में है। वहीं, उन्हें मशीन नहीं मिल रही क्योंकि बैंक का सिस्टम भी किसी और के कंट्रोल में है। मैंने तेलंगाना के मुख्यमंत्री को चिट्ठी लिखी और उन्हें सुझाव दिया कि तेलंगाना में लाखों मोची हैं, आप उनसे ट्रेनिंग करवाइए और सर्टिफिकेशन कीजिए। जब वे मोची ट्रेनिंग देंगे तो सरकार उनके अकाउंट में सीधा पैसा डालेगी।

राहुल गांधी ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति के कारण शेयर बाजार में भारी गिरावट आई है। यहां एक फीसदी से भी कम लोगों ने अपना पैसा शेयर बाजार में लगाया हुआ है। इसका मतलब है कि शेयर बाजार आपके लिए नहीं है। इसमें असीमित पैसा बनता है, लेकिन आपको इसका लाभ नहीं मिलता। उन्होंने यह भी कहा कि मुझसे सवाल पूछा गया कि आपके परदादा नेहरू जी क्या थे और आपने उनसे क्या सीखा? मैं जहां बैठा था, उस कमरे में नेहरू जी के साथ ही महात्मा गांधी जी की भी तस्वीर थी। वो तस्वीर देखकर मेरे मन में एक ही विचार आया कि ये दोनों लोग सच्चाई से मोहब्बत करते थे।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More