खुद जाकर बॉर्डर के हालात देख आये Amit Shah, Kathua में International Border के पास BSF Forward Post पर देश के दुश्मनों के खिलाफ गरजे गृह मंत्री

राष्ट्रीय जजमेंट 

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह देश की सीमाओं की सुरक्षा को लेकर सदैव गंभीर रहते हैं। ऐसे में जबकि पाकिस्तान जम्मू-कश्मीर सीमा पर माहौल खराब करने का प्रयास कर रहा है तब अमित शाह ने खुद जाकर सीमा सुरक्षा की स्थिति देखी है और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये हैं। साथ ही उन्होंने कहा है कि सरकार देश की सीमाओं की रक्षा के लिए इलेक्ट्रॉनिक निगरानी प्रणाली तैनात कर रही है और जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों की घुसपैठ को विफल करने के लिए सीमा के आसपास सुरंगों का पता लगाने एवं उन्हें नष्ट करने के लिए प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल किया जाएगा। कठुआ जिले के हीरानगर सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास सीमा चौकी विनय के दौरे के दौरान बीएसएफ कर्मियों को संबोधित करते हुए अमित शाह ने बल के योगदान की सराहना की और चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में अपने कर्तव्यों का पालन करने के लिए जवानों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा, ‘‘हम सीमाओं पर इलेक्ट्रॉनिक निगरानी प्रणाली तैनात कर रहे हैं, जिसके दो मॉडल हैं…अगर कुछ भी होता है (दुश्मन की तरफ से), तो आप तुरंत जवाब दे सकेंगे।’’

अमित शाह ने कहा कि प्रौद्योगिकी से सुगमता बढ़ाने में भी मदद मिलेगी। गृह मंत्री ने कहा, ‘‘साथ ही भूमिगत सुरंगों की पहचान करने और उन्हें नष्ट करने के लिए तकनीकी साधन भी अपनाए जाएंगे।’’ उन्होंने पूरे वर्ष सीमाओं की रक्षा करने में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के समर्पण और निष्ठा की सराहना करते हुए कहा कि ‘‘असली चुनौती तभी समझ में आती है जब कोई उस स्थान का दौरा करता है।’’ केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘‘ठंड, बारिश या भीषण गर्मी में जब तापमान 45 डिग्री सेल्सियस को पार कर जाता है, तो आप दुश्मन की गतिविधियों पर नजर रखते हुए अग्रिम चौकियों पर 365 दिन और 24 घंटे तैनात रहते हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘बीएसएफ का इतिहास उज्ज्वल है और पूरा देश राष्ट्र की रक्षा में उनकी भूमिका जानता है।’’ अमित शाह ने कहा कि पाकिस्तान के साथ पिछले युद्धों में बीएसएफ का योगदान सेना के समान ही था।
हम आपको बता दें कि कठुआ में अमित शाह का दौरा इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि यहां पिछले एक पखवाड़े से पाकिस्तानी आतंकवादियों के खिलाफ व्यापक अभियान जारी है। अधिकारियों ने बताया कि अमित शाह दोपहर में जम्मू से कठुआ के हीरानगर सेक्टर के लिए हेलीकॉप्टर से रवाना हुए और बाद में उन्हें बीएसएफ की चौकी ‘विनय’ ले जाया गया ताकि वह जमीनी हालात का जायजा ले सकें। अधिकारियों ने बताया कि बीएसएफ के महानिदेशक दलजीत सिंह चौधरी, जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक नलिन प्रभात, बीएसएफ में जम्मू फ्रंटियर के महानिरीक्षक शशांक आनंद और जम्मू क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक भीम सेन टूटी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने गृह मंत्री की अगवानी की। हम आपको बता दें कि अमित शाह रविवार शाम जम्मू पहुंचे थे और उन्होंने भाजपा के विधायकों और पदाधिकारियों के साथ बंद कमरे में बैठक की थी। भाजपा मुख्यालय में करीब दो घंटे की बैठक के बाद अमित शाह ने बताया कि उन्होंने भाजपा विधायकों और पार्टी के वरिष्ठ सदस्यों के साथ बैठक की। उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर रविवार देर रात लिखा, ‘‘(प्रधानमंत्री नरेन्द्र) मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा जम्मू-कश्मीर की समृद्धि के लिए काम करना जारी रखेगी।’’

अधिकारियों ने बताया कि अमित शाह के दौरे के मद्देनजर पुलिस और सुरक्षा बलों को ‘हाई अलर्ट पर रखा गया है। अमित शाह ने बाद में जम्मू स्थित राजभवन में जम्मू-कश्मीर पुलिस के शहीदों के परिवार के सदस्यों से मुलाकात की और अनुकंपा के आधार पर चयनित कुछ लोगों को नियुक्ति पत्र भी प्रदान किये। हम आपको बता दें कि पिछले साल अक्टूबर में नेशनल कॉन्फ्रेंस सरकार के गठन के बाद अमित शाह का केंद्र शासित प्रदेश का यह पहला दौरा है। केंद्रीय गृह मंत्री मंगलवार को श्रीनगर स्थित राजभवन में आयोजित बैठक में केंद्र शासित प्रदेश में विभिन्न विकास कार्यों का जायजा लेंगे। अधिकारियों ने बताया कि इसके बाद वह श्रीनगर स्थित राजभवन में एक अन्य बैठक में भाग लेंगे। बैठक के दौरान जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की जाएगी।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More