केजरीवाल को दिल्ली की हार नहीं पच रही, अब पंजाब भी हाथ से फिसलने का डर: बिधूड़ी

नई दिल्ली: दक्षिण दिल्ली से भारतीय जनता पार्टी के सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी ने आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर तीखा हमला बोला है। बिधूड़ी ने कहा कि केजरीवाल और उनकी पार्टी दिल्ली विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार को अभी तक स्वीकार नहीं कर पाए हैं और अब पंजाब में भी उनकी जमीन खिसकती नजर आ रही है।

बिधूड़ी ने आरोप लगाया कि दिल्ली में सत्ता गंवाने के बाद केजरीवाल ने पंजाब में डेरा डाल दिया है, जहां उनकी पार्टी की स्थिति डगमगाती दिख रही है। उन्होंने कहा, “केजरीवाल को लगता है कि पंजाब भी उनके हाथ से निकलने वाला है। इसलिए वे लुधियाना पश्चिम विधानसभा उपचुनाव में अपनी पूरी ताकत झोंक रहे हैं। वहां उन्होंने अपने ही राज्यसभा सांसद को उम्मीदवार बनाया है, ताकि जीत के बाद राज्यसभा की सीट खाली हो और वे खुद वहां पहुंच सकें। इसके लिए उन्होंने दिल्ली को पूरी तरह छोड़ दिया है।”

बिधूड़ी ने केजरीवाल पर दिल्ली की भाजपा सरकार के खिलाफ झूठे आरोप लगाने का भी इल्जाम लगाया। उन्होंने कहा, “जिस झूठ की राजनीति ने उन्हें इस हाल में पहुंचाया, आज भी वे उसी रास्ते पर चल रहे हैं। दिल्ली में बिजली संकट को लेकर बयानबाजी कर रहे हैं, जबकि बिजली कंपनियां और जनता साफ कह रही है कि कोई संकट नहीं है। जनता अब उनके झूठ को नकार रही है।”

सांसद ने यह भी दावा किया कि चुनाव हारने के बाद केजरीवाल दिल्ली में सार्वजनिक रूप से बेहद कम नजर आए हैं। उन्होंने कहा, “नतीजों के दिन एक वीडियो जारी कर हार स्वीकारी और भाजपा को बधाई दी। फिर पंजाब के आप नेताओं के साथ दिल्ली में बैठक की। तीसरे मौके पर आतिशी को नेता प्रतिपक्ष बनाया। इसके बाद वे गायब हो गए और अब पंजाब में सक्रिय हैं।”

बिधूड़ी ने तंज कसते हुए कहा कि केजरीवाल की प्राथमिकता अब दिल्ली नहीं, बल्कि पंजाब की वह विधानसभा सीट बन गई है, जो उनके राज्यसभा जाने का रास्ता खोल सकती है। उन्होंने कहा, “दिल्ली की जनता को धोखा देने की उनकी कोशिश अब कामयाब नहीं होगी। पंजाब में भी लोग आप से निराश हो चुके हैं।”

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More