राष्ट्रीय जजमेंट

उच्चतम न्यायालय ‘ईवीएम-हैकिंग’ मुद्दे पर संज्ञान ले कर जांच कराए: सुरजेवाला

कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) की हैकिंग पर अमेरिकी राष्ट्रीय खुफिया निदेशक तुलसी गबार्ड के बयान के बाद शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्र सरकार और निर्वाचन आयोग की चुप्पी पर सवाल उठाया और कहा कि उच्चतम न्यायालय को इस मुद्दे पर स्वत: संज्ञान लेकर जांच कराना चाहिए।

उन्होंने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में यह भी कहा कि गबार्ड ने सार्वजनिक रूप से ईवीएम की हैकिंग और उनकी कमजोरियों को उठाया है। सुरजेवाला ने कहा, वास्तव में उन्होंने कहा कि चुनाव के नतीजों में हेराफेरी के लिए ईवीएम का दुरुपयोग किया जा सकता है।

सवाल यह है कि मुख्य निर्वाचन आयुक्त और निर्वाचन आयोग चुप क्यों हैं? सुश्री तुलसी गबार्ड ने जो कहा, उसे नकारने के लिए आयोग सूत्र आधारित कहानियां क्यों गढ़ रहा है?

प्रधानमंत्री, राजग सरकार और भाजपा चुप क्यों हैं? सुरजेवाला ने यह भी कहा कि निर्वाचन आयोग और केंद्र को ईवीएम की हैकिंग और अन्य कमजोरियों के सभी विवरण हासिल करने के लिए अमेरिकी सरकार और गबार्ड से संपर्क करना चाहिए।

उनका कहना था, क्या भारत के उच्चतम न्यायालय को इस मुद्दे पर स्वत: संज्ञान नहीं लेना चाहिए और यह मानते हुए गहन जांच नहीं करानी चाहिए कि स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव और लोकतंत्र संविधान की बुनियादी संरचना का हिस्सा हैं?

इस बीच निर्वाचन आयोग के सूत्रों ने शुक्रवार को उन बातों को खारिज कर दिया कि भारत में उपयोग की जाने वाली ईवीएम के हैक होने की कोई गुंजाइश है। उन्होंने कहा कि मशीनें साधारण कैलकुलेटर की तरह काम करती हैं, जो इंटरनेट या इंफ्रारेड से जुड़ी नहीं हैं।

राष्ट्रीय जजमेंट

बिहार चुनाव नीतीश कुमार का ‘राजनीतिक श्राद्ध’ साबित होगा: प्रशांत किशोर का दावा

जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने शुक्रवार को दावा किया कि बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का ‘‘राजनीतिक श्राद्ध’’ साबित होगा।

किशोर ने यहां गांधी मैदान में आयोजित ‘बिहार बदलाव रैली’ में यह टिप्पणी की। उन्होंने यह भी कहा कि राज्य के लोगों को नीतीश कुमार, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने निराश किया है।

हालांकि, किशोर लोगों की कम उपस्थिति को लेकर नाखुश दिखे और उन्होंने बमुश्किल 10 मिनट रैली को संबोधित करने का फैसला किया। उन्होंने प्रशासन पर ‘‘राज्य के अन्य हिस्सों से आने वाले कम से कम दो लाख लोगों के पटना में प्रवेश करने से रोकने’’ का आरोप लगाया।

पूर्व चुनाव रणनीतिकार ने आरोप लगाया कि प्रशासन ने जनता दल (यूनाइटेड) के प्रमुख नीतीश कुमार के इशारे पर काम किया। उन्होंने कहा कि वह 74-वर्षीय नेता (कुमार) का ‘‘राजनीतिक श्राद्ध’’ करेंगे।

किशोर ने कहा, ‘‘आइए हम इस सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प लें। जंगलराज लेकर आए लालू प्रसाद ने बिहार के लोगों को निराश किया। वे (लोग) अब नीतीश कुमार के नेतृत्व में एक नए प्रकार के नौकरशाही ‘जंगल राज’ से जूझ रहे हैं और नीतीश का समर्थन करने वाले (प्रधानमंत्री) नरेन्द्र मोदी ने भी लोगों को निराश किया है।’’

किशोर ने इस साल की शुरुआत में बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) परीक्षा के उम्मीदवारों द्वारा किए गए विरोध प्रदर्शन में अपनी भागीदारी को भी याद किया। इस प्रदर्शन से जन सुराज पार्टी का कद बढ़ा था, हालांकि कुछ महीने पहले राज्य में पांच विधानसभा क्षेत्रों के उपचुनावों में पार्टी कोई प्रभाव नहीं छोड़ पाई थी।

पिछले साल गांधी जयंती पर राज्यव्यापी ‘पदयात्रा’ के बाद पार्टी की स्थापना करने वाले किशोर ने कहा, ‘‘मुझे इसी सार्वजनिक मैदान पर पुलिस ने हिरासत में लिया था। मैंने तब घोषणा की थी कि मैं गांधी मैदान लौटूंगा। आज प्रशासन ने मुझे अपने समर्थकों से बातचीत करने से रोकने की साजिश रची। लेकिन, अब से 10 दिनों के भीतर मैं यात्रा शुरू करूंगा और अपने लोगों से उनके दरवाजे पर मिलूंगा।’’

इस बीच, जनता दल (यूनाइटेड) के विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) और प्रवक्ता नीरज कुमार ने दावा किया, ‘‘प्रशांत किशोर की रैली एक फ्लॉप शो थी। जो लोग आए, उनकी संख्या शाम को टहलने वालों की आम भीड़ से ज़्यादा नहीं थी।’’

अपना संक्षिप्त भाषण समाप्त करने से पहले किशोर ने पार्टी कार्यकर्ताओं से वादा किया, ‘‘मैं मीडिया से कुछ बातें करूंगा और फिर देर रात तक गांधी मैदान में रहूंगा। मैं आप सभी से मिलूंगा।

राष्ट्रीय जजमेंट

गुरुग्राम में तेज हवाओं के कारण द्वारका एक्सप्रेसवे पर ‘साइनेज’ के कार पर गिर जाने से दो लोग घायल

दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में शुक्रवार शाम आंधी और तेज हवाओं के कारण द्वारका एक्सप्रेसवे पर एक विशाल ‘साइनेज’ के कार पर गिर जाने से दो लोग घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि कार साइनेज के नीचे फंस गई और उसमें सवार दो लोग घायल हो गए। राहगीरों ने उन्हें कार से बाहर निकाला और अस्पताल में भर्ती कराया। इस हादसे के परिणामस्वरूप द्वारका एक्सप्रेसवे पर यातायात जाम हो गया और यातायात को प्रबंधित करने के लिए पुलिस तैनात की गई।

अधिकारियों के अनुसार, घायलों की अभी पहचान नहीं हो पाई है। वे काम से घर लौट रहे थे, तभी यह हादसा हुआ। उनकी कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि दिल्ली में शुक्रवार शाम को धूल भरी आंधी के दौरान एक नवनिर्मित इमारत की बालकनी गिर जाने से 13 वर्षीय लड़का घायल हो गया। उन्होंने बताया कि घटना शाम करीब छह बजकर 51 मिनट पर दिल्ली के करोल बाग इलाके के सिद्धिपुरा इलाके में हुई।

राष्ट्रीय जजमेंट

अयोध्या में होटल कर्मचारी महिलाओं का नहाते हुए वीडियो बनाने के आरोप में गिरफ्तार

अयोध्या में राम मंदिर के गेट नंबर तीन से कुछ दूरी पर स्थित एक होटल में कार्यरत एक कर्मचारी को शुक्रवार सुबह महिलाओं के नहाने के दौरान वीडियो बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार आरोपी को होटल में नहा रही एक महिला का वीडियो बनाते हुए पकड़ा गया। पुलिस ने उसके मोबाइल फोन की जांच की तो उसमें होटल में ठहरी महिलाओं के नहाने के कई और वीडियो मिले।

पुलिस ने बताया कि आरोपी कर्मचारी की पहचान बहराइच जिले के निवासी सौरभ तिवारी (25) के रूप में हुई है। यह घटना राजा गेस्ट हाउस में हुई, जो राम मंदिर के गेट नंबर 3 से करीब 50 मीटर की दूरी पर स्थित है।

सुबह करीब छह बजे एक महिला श्रद्धालु नहा रही थी, तभी उसने आरोपी की परछाई देखी। उसे वीडियो बनाते हुए देखकर वह घबराकर चिल्लाते हुए बाथरूम से भाग गयी। उसकी चीख सुनकर अन्य मेहमान मदद के लिए दौड़े और आरोपी को सफलतापूर्वक पकड़ लिया।

इसके बाद उन्होंने उसे राम जन्मभूमि पुलिस के हवाले कर दिया। अधिकारियों ने उसके मोबाइल डिवाइस की जांच की तो उसमें महिलाओं के नहाते हुए कई वीडियो मिले।

पीड़िता ने बताया कि वह और उसके चार साथी बृहस्पतिवार को वाराणसी से राम मंदिर दर्शन के लिए आए थे। देर होने के कारण उन्होंने रात के लिए पास के राजा गेस्ट हाउस में दो कमरे बुक किए।

सुबह छह बजे नहाते समय उसने टिन शेड के ऊपर एक परछाई देखी। किसी को मोबाइल से वीडियो बनाते देख वह घबरा गयी, चीखने लगी और जल्दी से कपड़े पहनकर बाहर भाग गयी।

साथी मेहमान मौके पर पहुंचे और होटल कर्मचारी को वीडियो बनाते हुए पकड़ लिया और अधिकारियों को सूचना दी। अयोध्या के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) आशुतोष तिवारी ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि यह गंभीर मामला है।

सूचना मिलते ही आरोपी को पकड़ लिया गया। मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि होटल परिसर की भी गहन जांच की जा रही है। इस बीच अयोध्या विकास प्राधिकरण (एडीए) ने होटल को सील कर दिया है। एडीए सचिव सत्येंद्र सिंह ने बताया कि प्राधिकरण की मंजूरी के बिना होटल का निर्माण किया गया था।

राष्ट्रीय जजमेंट

सपा सांसद रामजी लाल सुमन ने इलाहाबाद उच्च न्यायालय से सुरक्षा मांगी

समाजवादी पार्टी (सपा) के राज्यसभा सदस्य रामजी लाल सुमन ने संसद में राजपूत राजा राणा सांगा पर टिप्पणी के बाद आगरा में उनके घर पर हुए हमले को देखते हुए इलाहाबाद उच्च न्यायालय का रुख किया और अदालत से सुरक्षा का प्रदान करने का अनुरोध किया।

याचिका में सांसद ने आगरा में अपने मकान पर ‘करणी सेना’ संगठन द्वारा कथित हमले की निष्पक्ष जांच कराने और इस हमले में शामिल ‘करणी सेना’ के सदस्यों के खिलाफ कार्रवाई का भी अनुरोध किया है।

इस याचिका पर जल्द सुनवाई किए जाने की संभावना है। विवाद उस समय शुरू हुआ जब रामजी लाल सुमन ने 21 मार्च को संसद में दिए एक बयान में कहा कि राणा सांगा ने इब्राहिम लोदी को हराने के लिए बाबर को भारत आमंत्रित किया।

उन्होंने आगे तर्क दिया कि अगर भारतीय मुसलमानों को बाबर का वंशज बताया जाता है तो इसी तरह दूसरे समुदायों को भी राणा सांगा जैसे गद्दार के वंशज के तौर पर देखा जा सकता है।

राजपूत विरासत पर सवाल खड़ा करने वाले इस बयान से ‘अखिल भारतीय क्षत्रीय महासभा’ और करणी सेना सहित राजपूत संगठन भड़क उठे। इसके बाद, ‘करणी सेना’ के सदस्यों ने 26 मार्च को आगरा में रामजी लाल सुमन के घर पर हमला कर तोड़फोड़ की।

याचिकाकर्ता सांसद के आरोप हैं कि ‘करणी सेना’ ने राणा सांगा पर टिप्पणी के लिए उनसे माफी मांगने की मांग की है और साथ ही धमकी दी है कि अगर उन्होंने माफी नहीं मांगी तो 12 अप्रैल को फिर इसी तरह का प्रदर्शन होगा।

याचिकाकर्ता के मुताबिक, इस धमकी को देखते हुए उन्होंने सरकार से पर्याप्त सुरक्षा उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है और सुरक्षी प्रदान करने का अनुरोध करते हुए राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और केंद्रीय गृह मंत्री को पत्र लिखा है। हालांकि, सरकार की ओर से अब तक कोई सुरक्षा उपलब्ध नहीं कराई गई है, इसलिए उन्होंने उच्च न्यायालय के समक्ष यह रिट याचिका दायर की है।

राष्ट्रीय जजमेंट

 

 

राष्ट्रीय जजमेंट

टिहरी में समिति के गठन के बाद पेयजल संकट के विरोध में पांच दिन से जारी जनांदोलन खत्म

ऋषिकेश से सटी टिहरी जिले की नरेंद्रनगर विधानसभा क्षेत्र में 33 करोड़ रुपये की लागत से बनी पेयजल योजना के बावजूद भरपूर पट्टी के 23 गांवों में पेयजल संकट के विरोध में पिछले पांच दिनों से जारी जनांदोलन प्रशासन द्वारा जांच समिति गठित किए जाने के बाद शुक्रवार को समाप्त हो गया।

‘जल जीवन मिशन’ के तहत ‘हर घर जल पेयजल परियोजना’ से पानी नहीं मिलने के विरोध में ग्रामीण ऋषिकेश-बदरीनाथ राजमार्ग पर कौड़ियाला से 13 किलोमीटर दूर ‘जीरो बैंड’ पर आंदोलन कर रहे थे।

भरपूर पट्टी की ग्राम सभा कुर्ण की निवर्तमान ग्राम प्रधान व उत्तराखंड ग्राम प्रधान संगठन की प्रदेश प्रवक्ता पुष्पा रावत ने यहां बताया कि टिहरी जिला प्रशासन ने उक्त पेयजल परियोजना के दायरे में आने वाले क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति की स्थिति जानने के लिए एक जांच समिति गठित कर दी है जिसके बाद जनांदोलन समाप्त हो गया है।

इस समिति में शामिल रावत ने बताया कि कीर्तिनगर की उपजिलाधिकारी सौम्या गर्बयाल की अध्यक्षता में गठित इस छह सदस्यीय समिति की पहली बैठक 17 अप्रैल को होगी।

इस समिति में देवप्रयाग में जल निगम के अपर सहायक अभियंता पवन पायल और देवप्रयाग में जलसंस्थान के कनिष्ठ अभियंता अमित रतूड़ी को भी शामिल किया गया है।

रावत ने बताया कि बैठक के बाद समिति स्थलीय निरीक्षण करेगी और उसकी रिपोर्ट जिलाधिकारी को उपलब्ध कराएगी। उन्होंने कहा कि अगर पेयजल संकट का समाधान नहीं हुआ तो जनांदोलन को फिर शुरू किया जाएगा।

राष्ट्रीय जजमेंट

उप्र को निवेश का केंद्र बनाने के लिये एकल खिड़की प्रणाली को और मजबूत किया जाए: योगी आदित्यनाथ

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य को निवेश का केंद्र बनाने के लिये एकल खिड़की प्रणाली को और अधिक मजबूत करने के निर्देश दिये हैं। शुक्रवार को एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गयी।

बयान में कहा गया है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में ‘इन्वेस्ट यूपी’ प्रदेश को निवेश का केंद्र बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। इसके तहत फरवरी 2023 में आयोजित ‘ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी’ में रिकार्ड 10 लाख करोड़ रुपये का निवेश उत्तर प्रदेश में हुआ।

योगी के ‘वन ट्रिलियन डॉलर इकॉनमी’ के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए ‘इन्वेस्ट यूपी’ की पुनर्संरचना की जा रही है। इस क्रम में योगी ने समीक्षा बैठक में ‘इन्वेस्ट यूपी’ के निवेश मित्र, एकल खिड़की संचालन प्रणाली को अधिक प्रभावी एवं पारदर्शी बनाने का निर्देश दिया, ताकि प्रदेश में निवेश करने वाले उद्यमियों को आसानी से मंजूरी मिल सके और अधिक से अधिक समझौता ज्ञापन (एमओयू) को धरातल पर उतारा जा सके।

बयान में कहा गया है कि ‘इन्वेस्ट यूपी’ को और अधिक प्रभावशाली बनाने और प्रदेश में अधिक से अधिक निवेश को आकर्षित करने के लिये निवेश मित्र, एकल खिड़की संचालप प्रणाली की सभी समस्याओं को दूर करने का प्रयास किया जा रहा है।

इस दिशा में योगी के निर्देशों के मुताबिक ‘एकल खिड़की अधिनियम, 2024’ को प्रभावी तौर पर लागू किया जा रहा है। साथ ही इस माह से ही ‘सिस्टम एग्रीगेटर’ की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी, ताकि अलग-अलग विभागों के डाटा का एकत्रिकरण कर उनका एक ही स्थान पर निराकरण किया जा सके।

प्रक्रिया को अधिक पारदर्शी बनाने के लिए अधिनियम के मुताबिक अनावश्यक विलंब की स्थिती में संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई करने व उच्च स्तर के अधिकारियों तक सीधे ऑनलाइन शिकायत प्रस्तुत की जा सकने की सुविधा प्रदान की गयी है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में औद्योगिक भूमि के लिए जीआईएस डाटा बैंक बनाने के भी निर्दश दिये हैं, जो कि शीघ्र ही सुचारू रूप से उपयोग में लाया जा सकेगा।

राष्ट्रीय जजमेंट

उत्तराखंड: चमोली के नंदप्रयाग में भारी बारिश, राजमार्ग का मलबा दुकानों, होटलों में भरा

उत्तराखंड के चमोली जिले के नंदप्रयाग क्षेत्र में भारी बारिश होने के बाद एक राष्ट्रीय राजमार्ग के पुनर्निर्माण से उत्पन्न मलबा कई दुकानों और होटलों में घुस गया, जिससे उनके अंदर रखा सामान खराब हो गया।

अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राजमार्ग का मलबा होटलों, छह दुकानों, किराने की एक दुकान और आभूषण की एक दुकान में भर गया। अधिकारियों ने बताया कि इसमें कोई जनहानि नहीं हुई और न ही मकानों को कोई नुकसान हुआ।

राष्ट्रीय जजमेंट

नागपुर में एल्युमीनियम संयंत्र में विस्फोट, सात लोग घायल

महाराष्ट्र के नागपुर जिले में शुक्रवार को एक एल्युमीनियम संयंत्र में विस्फोट होने से सात लोग घायल हो गए, जिनमें दो की हालत गंभीर बनी हुई है। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि यह विस्फोट शाम सात बजे उमरेड एमआईडीसी स्थित ‘एमएमपी एल्युमीनियम इंडस्ट्रीज’ में हुआ, जिसका धुआं लगभग एक किलोमीटर दूर तक दिखाई दिया।

उमरेड पुलिस थाने के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘सात लोग घायल हुए हैं। उनमें से दो की हालत गंभीर है। उन्हें सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस संयंत्र में एल्युमिनियम फॉयल और पाउडर बनता है।’’

उन्होंने बताया कि आग पर नियंत्रण पाने का अभियान जारी है, हालांकि मौके पर मौजूद कुछ अधिकारियों ने कहा कि एल्युमीनियम पाउडर के पूरी तरह जल जाने के बाद ही इस पर काबू पाया जा सकेगा।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More