ढीक्कन वाला आश्रम में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर बना मानवता की मिसाल

सिसाना, नई दिल्ली: हरियाणा के गांव सिसाना के ढीक्कन वाला आश्रम में हर महीने की तरह इस बार भी दूसरे शनिवार को एक विशाल निःशुल्क डेंटल, हेल्थ और न्यूरो चेकअप शिविर का आयोजन किया गया। यह नियमित स्वास्थ्य शिविर ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य जागरूकता और प्राथमिक चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने की दिशा में एक प्रेरणादायी पहल साबित हो रहा है।

शिविर में कॉस्मोडेंटज खरखोदा के डॉ. अनिकेत और उनकी टीम ने निःशुल्क दांतों की जांच और उपचार किया। मरीजों को टूथब्रश और टूथपेस्ट भी मुफ्त वितरित किए गए। इसके साथ ही, कैलाश हॉस्पिटल, खरखोदा की चिकित्सा टीम ने रक्त शर्करा, रक्तचाप और अन्य सामान्य स्वास्थ्य जांच कर मरीजों को निःशुल्क परामर्श और दवाएं प्रदान कीं। देव हेल्थ सेंटर, खरखोदा के राजू कोच ने विभिन्न थैरेपी के जरिए मरीजों का उपचार किया और स्वस्थ जीवनशैली के लिए उपयोगी सुझाव दिए।

कार्यक्रम का उद्घाटन सिसाना गांव के सरपंच जगबीर उर्फ जग्गी नंबरदार और गौशाला के प्रधान रणदीप दहिया ने संयुक्त रूप से किया। सामाजिक कार्यकर्ता धम्मल फौजी ने विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत की और आयोजन की सराहना की।

शिविर में 250 से ज्यादा मरीजों की निःशुल्क स्वास्थ्य जांच और उपचार किया गया। तिरंगा युवा समिति के अध्यक्ष नवीन खांडा के नेतृत्व में मंदीप, आशीष, राजेश, नारायण, बिजेंद्र, ईश्वर, घनिष्ठ, श्रीपाल सहित कई युवाओं ने आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।

यह स्वास्थ्य शिविर न केवल ग्रामीणों के लिए राहत का स्रोत बना, बल्कि सामुदायिक स्वास्थ्य सेवा को सशक्त करने की दिशा में एक उल्लेखनीय कदम साबित हुआ। स्थानीय लोगों ने इस पहल को “मानवता की सच्ची सेवा” करार देते हुए आयोजकों का आभार जताया।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More