टिल्लू ताजपुरिया और राजेश बवानिया गिरोह के दो सदस्य समेत पांच गिरफ्तार

नई दिल्ली: दिल्ली के बाहरी उत्तरी जिला पुलिस ने संगठित अपराध के खिलाफ अपनी मुहिम को और तेज करते हुए दो अलग-अलग अभियानों में टिल्लू ताजपुरिया और राजेश बवानिया गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पहली घटना में एक गैंगस्टर को हथियार के साथ पकड़ा गया, जबकि दूसरी कार्रवाई में अवैध जुआ रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है।

बाहरी उत्तरी जिला के डीसीपी निधिन वलसन ने बताया कि सोमवार को अलीपुर पुलिस स्टेशन को एक पीसीआर कॉल मिली, जिसमें शिकायतकर्ता ने बताया कि उनके गोदाम पर सचिन नामक व्यक्ति ने पिस्तौल दिखाकर उन्हें और उनके कर्मचारियों को धमकाया। पुलिस को बताया कि सचिन ने आक्रामक रवैया अपनाते हुए कहा, “अगर किसी ने सामान को छुआ तो जान से मार दूंगा।” इस घटना से गोदाम में दहशत फैल गई।

पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए एक विशेष टीम गठित की। खुफिया जानकारी के आधार पर छापेमारी की गई, जिसमें आरोपी सचिन पुत्र सुशील को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया। उसके पास से एक देसी पिस्तौल और चार जिंदा कारतूस बरामद हुए। पूछताछ में सचिन ने स्वीकार किया कि वह टिल्लू ताजपुरिया गिरोह का सक्रिय सदस्य है और पहले 21 आपराधिक मामलों में शामिल रहा है। पुलिस ने इस मामले में थाना अलीपुर में एफआईआर दर्ज की है। हथियार के स्रोत और अन्य सहयोगियों की तलाश जारी है।

डीसीपी ने बताया कि उसी दिन दोपहर 2 बजे, नरेला के स्वतंत्र नगर में अवैध जुआ गतिविधियों की सूचना पर स्पेशल स्टाफ ने छापा मारा। इंस्पेक्टर आनंद कुमार झा की अगुवाई में गठित टीम ने गली नंबर 25 में एक परिसर पर दबिश दी, जहां चार लोग ताश के पत्तों से जुआ खेलते पाए गए। पुलिस ने नवीन दहिया, सुमित झा, आसिफ, और हरीश को मौके से गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से 156 प्लास्टिक के ताश के पत्ते और 1,34,600 रुपये नकद बरामद हुए।

पूछताछ में नवीन दहिया ने खुलासा किया कि वह राजेश बवानिया गिरोह के समर्थक हैप्पी वाजिदपुरिया के इशारे पर जुआ रैकेट चला रहा था। वहीं, आरोपी आसिफ ने बताया कि उसने 2018 में अपने मामा की हत्या का बदला लेने के लिए 2019 में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या की थी। इसके बाद वह और नवीन बवानिया गिरोह में शामिल हो गए। पुलिस ने दिल्ली सार्वजनिक जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More