केरल के राज्यपाल की उच्चतम न्यायालय के फैसले पर टिप्पणी ‘अस्वीकार्य’ : मुख्यमंत्री विजयन
राष्ट्रीय जजमेंट
केरल के मुख्यमंत्री पिनरायी विजयन ने राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर की उच्चतम न्यायालय के हालिया फैसले के संबंध में की गई टिप्पणी को बुधवार को ‘‘अस्वीकार्य’’ करार दिया, हालांकि यह भी कहा कि वह (राज्यपाल) अपने पूर्ववर्ती की तरह नहीं हैं।उच्चतम न्यायालय ने कुछ दिन पहले अपने एक ऐतिहासिक फैसले में 10 विधेयकों को राष्ट्रपति के विचारार्थ रोककर रखने के लिए तमिलनाडु के राज्यपाल आर एन रवि को कड़ी फटकार लगाई तथा राज्य विधानसभा द्वारा पारित विधेयकों पर राज्यपाल की कार्रवाई के लिए एक समय सीमा तय की।विजयन ने यहां आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि आमतौर पर राज्यपाल को उच्चतम न्यायालय के फैसले के विपरीत रुख नहीं अपनाना चाहिए, लेकिन इस मामले में ऐसा करने के पीछे ‘‘राजनीतिक कारण’’ है।मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘यहां यही हुआ है, इसलिए ऐसा रुख अस्वीकार्य है।’’आर्लेकर ने कथित तौर पर कहा है कि न्यायालय द्वारा विधेयकों के संबंध में समयसीमा निर्धारित करना न्यायपालिका द्वारा अपने अधिकार क्षेत्र का उल्लंघन करना है। विजयन ने कहा, ‘‘हालांकि, नये राज्यपाल अपने पूर्ववर्ती की तरह नहीं हैं। वह सरकार के साथ अच्छे तरीके से सहयोग कर रहे हैं।
Comments are closed.