राष्ट्रीय जजमेंट
महाराष्ट्र के लोनावला हिल स्टेशन के पास पुराने पुणे-मुंबई राजमार्ग पर एक ट्रक के पांच वाहनों से टकरा जाने से तीन लोगों की मौत हो गई और 12 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। यह दुर्घटना रविवार रात 10 बजकर 20 मिनट पर बोरघाट के पास बैटरी हिल पर घटी।पुलिस अधिकारी ने बताया कि ट्रक के संभवत: ब्रेक फेल हो गए थे जिसके बाद वह अनियंत्रित हो गया और पांच वाहनों से जा टकराया। लोनावला पुलिस थाने के वरिष्ठ निरीक्षक सुहास जगताप ने बताया, कार में सवार 10 वर्षीय लड़की और उसके पिता तथा एक अन्य व्यक्ति की दुर्घटना में मौत हो गई। उन्होंने बताया कि 12 अन्य लोग घायल हो गए, जिन्हें निकटवर्ती अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
Comments are closed.