नई दिल्ली: हरियाणा की मशहूर कलाकार सपना चौधरी ने कांग्रेस पार्टी में शामिल होने की खबर को फर्जी बताया है साथ ही उन्होंने एक बड़ा ऐलान भी किया है। सपना चौधरी ने रविवार को बाकायदा प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा कि उनकी कांग्रेस पार्टी में जाने की कोई इच्छा नहीं है।
हालांकि वह बीजेपी नेता मनोज तिवारी के संपर्क में जरूर हैं. सपना ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि वह कांग्रेस पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी से मिली जरूर थीं लेकिन बहुत पहले। उन्होंने कहा कि वह एक कलाकार हैं और चुनाव लड़ने की उनकी कोई इच्छा नहीं है. सपना ने राज बब्बर से मुलाकात की खबर का भी खंडन किया है।
गौरतलब है कि शनिवार को खबर आई थी कि सपना चौधरी ने कांग्रेस पार्टी जॉइन कर ली है। सोशल मीडिया पर एक फोटो भी वायरल हो रहा था जिसमें दावा किया जा रहा था कि हरियाणा की इस मशहूर कलाकार ने कांग्रेस पार्टी का दामन थाम लिया है।
Haryanavi singer & dancer Sapna Chaudhary: I have not joined the Congress party. The photograph with Priyanka Gandhi Vadra is old. I am not going to campaign for any political party. pic.twitter.com/oYSyKjBU1K
— ANI (@ANI) March 24, 2019