इंतजार खत्म, कल 12:30 बजे आएगा यूपी बोर्ड परीक्षा परिणाम, जानें परीक्षा से जुड़ी 10 बातें

The wait is over, UP Board exam result will be declared tomorrow at 12:30 pm, know 10 things related to the exam

राष्ट्रीय जजमेंट न्यूज 

रिपोर्ट – डॉ विष्णु कान्त शर्मा 

यूपी बोर्ड शुक्रवार 25 अप्रैल को दसवीं और बारहवीं का परिणाम जारी करेगा। दोपहर 12.30 बजे यूपी बोर्ड के मुख्यालय प्रयागराज में घोषित होगा रिजल्ट। पिछली बार 20 अप्रैल को यूपी बोर्ड ने रिजल्ट घोषित किया था। परीक्षा परिणाम यूपी बोर्ड की वेबसाइट upmsp.edu.in और www.results.digilocker.gov.in
पर उपलब्ध रहेगा।

बोर्ड परीक्षा से जुड़ी 10 बातें

1. यूपी बोर्ड के सचिव भगवती सिंह की अगुवाई में पहली बार बोर्ड परीक्षाएं आयोजित हुई है

2. यूपी बोर्ड की परीक्षा 24 फरवरी से 12 मार्च के बीच आयोजित हुई थी, 12 कार्य दिवसों में आयोजित हुई थी यूपी बोर्ड की परीक्षाएं

3. 19 मार्च से 2 अप्रैल तक 261 मूल्यांकन केंद्रों पर कापियों का मूल्यांकन किया गया था,

4. यूपी बोर्ड के हाई स्कूल और इण्टर मीडिएट की परीक्षा 2025 में कुल 5438597 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, हाईस्कूल में 2740151 परीक्षार्थी और इण्टर मीडिएट में 2698446 परीक्षार्थी पंजीकृत थे,

5. 8,140 परीक्षा केंद्रों पर 2.91 लाख से अधिक सीसीटीवी कैमरों से की गई सतत निगरानी, नकल माफिया और अराजक तत्वों पर की गई कड़ी कार्रवाई, संदिग्ध गतिविधियों वाले परीक्षा केंद्रों को नोटिस भेजा गया

6. उत्तर पुस्तिकाओं की सुरक्षा और सोशल मीडिया पर भी रखी कड़ी नजर, QR कोड, सिलाईयुक्त उत्तर पुस्तिकाएं और अफवाह रोकने के लिए विशेष टीम की गई थी सक्रिय,

7. 19 जिलों के 24 परीक्षा केंद्रों पर मानक संचालन प्रक्रिया का उल्लंघन करने पर नोटिस जारी किया गया था,

8. 5 जिलों के 5 परीक्षा केंद्रों पर संदिग्ध गतिविधियां पाई गईं थी, जबकि 17 जिलों के 20 परीक्षा केंद्रों के CCTV बंद होने पर तत्काल कार्रवाई की गई थी,

9. यूपी बोर्ड की परीक्षा में पूरे प्रदेश में कुल 30 परीक्षार्थी नकल में पकड़े गए, दूसरे के स्थान पर परीक्षा देते पकड़े गए 49 मुन्ना भाई यानि छद्म परीक्षार्थी पकड़े गए थे,

10. परीक्षा केंद्र के बाहर उत्तर पुस्तिका लिखे जाने की दो घटनाओं पर कार्रवाई की गई थी, सजगता और सतर्कता से पूरे परीक्षा में कोई प्रश्न पत्रों की रांग ओपनिंग नहीं हुईupboarupUP Board।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More