राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में मुख्य विकास अधिकारी ने सर्वाधिक मत प्रयोग का दिया निर्देश

0
देवरिया। प्रभारी अधिकारी (स्वीप) शिव शरणप्पा जी0एन0 ने उपरोक्त विचार राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में आयोजित कार्यक्रम के दौरान उपस्थित छात्र/छात्राओं  को मतदान का महत्व बताते हुए व्यक्त किए।
उन्होने कहा कि मतदान के माध्यम से एक अच्छे जनप्रतिनिधि का चुनाव किया जाता है, इसके लिए हम सभी को यह ध्यान रखना चाहिए कि इस कार्य के लिए किसी भी प्रकार के दबाव/लालच में नही आना चाहिए,
तभी हमे अच्छे लोकतंत्र की स्थापना में अपनी सहभागिता सुनिश्चित कर सकेगें। उन्होने छात्र/छात्राओं को अपने-अपने आस-पडोस रहने वालो को इस कार्य के लिए जागरुक करने के साथ ही जो अभी तक किसी कारण से मतदाता सूची में नाम नही आया है,
उनका भी नाम जुडवायें, जिससे वे आगामी 19 मई को होने वाले मतदान अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके। उन्होने कहा कि आप सभी नौजवान है और यदि आपलोग यह संकल्प लेलें कि मतदान के दिन शतप्रतिशत मतदान कराना है तो यह असंभव नही है,
इसलिये आज हम सभी लोग शपथ ले कि मताधिकार के लिए हम सभी को प्रेरित करेगें और लोकतंत्र की स्थापना में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करायेगें। इस अवसर पर शिव शरणप्पा जी0एन0 ने सभी को मतदान के लिए शपथ भी दिलायी और नारा दिया कि-‘‘देवरिया का नारा है शतप्रतिशत मतदान कराना है’’।
कार्यक्रम के दौरान आयोजित पेन्टिग प्रतियोगिता में विभिन्न प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया तथा अधिक से अधिक मतदान कार्य में सहभागिता करने के लिए हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया। इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक शिवचन्द्र राम,
आई0टी0आई0 प्रधानाचार्य  विपिन कुमार, राजकीय इंटर कालेज प्रधानाचार्य पी0के0शर्मा आदि ने भी मताधिकार के प्रयोग पर बल देते हुए अपने-अपने विचार व्यक्त किए तथा इस कार्य में अधिक से अधिक जन जागरुकता लाने के लिए सभी से अपेक्षा की।
जिससे मतदान प्रतिशत को निर्वाचन आयोग के अनुरुप संभव बनाया जा सके और एक अच्छे प्रतिनिधि का चयन सुनिश्चित हो सके। इस अवसर पर बडी संख्या में छात्र/छात्रायें, शिक्षक गण तथा विभिन्न संगठनो से जुडे पदाधिकारी आदि उपस्थित रहे।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More