पटना। आरजेडी विधायक और लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने एक ट्वीट कर पार्टी की छात्र ईकाई के संरक्षक पद से इस्तीफा दे दिया है। गुरुवार दोपहर ही तेज प्रताप ने बागी तेवर दिखाते हुए दो लोकसभा सीटों से युवा नेताओं को उतारने की मंशा जाहिर की थी।
अपने ट्वीट में जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल तेज प्रताप ने किया है कि उससे साफ पता चलता है कि लालू यादव के घर में सब कुछ ठीक नहीं है. सीएम पद के उम्मीदवार और अपने छोटे भाई तेजस्वी के साथ तेज प्रताप के रिश्ते बिगड़ चुके हैं। अपने ट्वीट में तेज प्रताप ने लिखा है, नादान हैं वो लोग जो मुझे नादान समझते हैं. कौन कितना पानी में है सबकी है खबर मुझे।
दरअसल 27 जुलाई 2017 को गांधी मैदान में हुई रैली में तेजस्वी की ताजपोशी के छह महीने बाद से ही तेज प्रताप समय-समय पर बड़े नेताओं से असहमति जताते रहे हैं। शंखनाद कर तेजस्वी का सारथी बनने की इच्छा जताने के बाद तेज प्रताप की राजनीतिक महत्वाकांक्षा बढ़ने लगी।
https://twitter.com/TejYadav14/status/1111229882535694337?s=19