आम आदमी पार्टी ने प्रयागराज में ट्रांसजेंडर को दिया टिकट

0
प्रयागराज। आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने शुक्रवार को बताया कि पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए प्रयागराज से एक ट्रांसजेंडर उम्मीदवार को चुनावी मैदान में उतारा है।
किन्नर अखाड़े की सदस्य महामंडलेश्वर भवानी नाथ वाल्मीकि आप के टिकट पर प्रयागराज से चुनाव लड़ेंगी। वाल्मिकी एक सामाजिक कार्यकर्ता हैं। दिल्ली इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के ज्यूरी मेंबर भी रह चुकी हैं।

2- उत्तरप्रदेश: भाजपा उम्मीदवार ने कहा- अब हम सत्ता में, उंगली उठी तो तोड़ दी जाएगी

इटावा से भाजपा के उम्मीदवार राम शंकर कठेरिया का कहना है कि बसपा सुप्रीमो मायावती ने उन पर कई केस दर्ज कराए, लेकिन वह उन्हें कभी जेल नहीं भेज सकीं। अपने दम पर वह उनसे लड़ते रहे। अब केंद्र और राज्य में हमारी सरकार है। अगर कोई उंगली हमारी तरफ उठी तो वह तोड़ दी जाएगी।

3- सुप्रीम कोर्ट ने पूछा- दागी उम्मीदवारों के मामले में क्या कदम उठाया?

सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस फली आर.नरीमन, विनीत सरन की बेंच ने चुनाव आयोग से कहा है कि वह दो सप्ताह के भीतर जवाब दाखिल करे कि दागी उम्मीदवारों के मामले में उसने क्या कदम उठाया? कोर्ट ने अपने फैसले में कहा था कि

सभी उम्मीदवार अखबार में विज्ञापन देकर बताएंगे कि उन पर कितने आपराधिक मामले दर्ज हैं। कोर्ट इस मामले में दायर की गई अवमानना याचिका की सुनवाई कर रही थी।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More