नई दिल्ली। जैसे-जैसे लोकसभा चुनावों की तारीख नजदीक आ रही है, राजनीतिक पार्टियों ने कमर कसते हुए चुनावी रैलियां की तैयारियां पूरी जोरशोर से शुरू कर दी है। वहीं कांग्रेस पार्टी भी इन चुनाव में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती और
बीजेपी को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाना चाहती है। इसे ध्यान में रखते हुए अध्यक्ष राहुल गांधी ने फैसला किया है कि वे आगामी लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश के अमेठी के साथ-साथ केरल के वायनाड से भी चुनावी रण में उतरेंगे।
कांग्रेस के नई दिल्ली स्थित हेडक्वाटर में एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान पार्टी के दिग्गज नेता एके एंटनी ने राहुल गांधी की लोकसभा चुनाव सीट की घोषणा करते हुए कहा, “राहुल गांधी ने फैसला किया है कि वे केरल के वायनाड से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे।”
Kerala CM P Vijayan on Rahul Gandhi contesting from Wayanad: He's fighting in one of the 20 constituencies(in Kerala)&doesn't need to be seen as any different. We'll fight him.He should've contested from a constituency where BJP is contesting,it's nothing but a fight against Left pic.twitter.com/VYehOrfJb8
— ANI (@ANI) March 31, 2019