भोपाल। लोकसभा चुनाव से पहले मध्य प्रदेश के सागर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मैं भी चौकीदार’ कार्यक्रम को लेकर नया विवाद खड़ा हो गया है। कांग्रेस का आरोप है कि सागर में एक कार्यक्रम के दौरान कई नाबालिगों को बुलाकर उन्हें बीजेपी की टोपी और चौकीदार के कपड़े पहना दिये गये।
इसी कार्यक्रम में टोपियां बांटने पर कांग्रेस ने इसे आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन बताकर निर्वाचन आयोग से इसकी शिकायत भी की है।
@INCIndia @INCMP का आरोप @bhargav_gopal के #मैं_भी_चौकीदार_हूं कार्यक्रम में लाये गये नाबालिग बच्चे, @BJP4India @BJP4MP ने आरोपों को झुठलाया @ndtvindia @shailendranrb @ajaiksaran @drramansingh @narendramodi @avinashonly @shailgwalior pic.twitter.com/SmVDFVOirU
— Anurag Dwary (@Anurag_Dwary) April 1, 2019