पहले चरण की आठ सीटों पर हुआ 63.69 प्रतिशत मतदान, शामली में दबंगों ने जबरन करनी चाही वोटिंग, बीएसएफ ने की फायरिंग

0
लखनऊ। लोकसभा चुनाव 2019 के पहले चरण में निर्वाचन आयोग के मुताबिक पश्चिमी उत्तर प्रदेश की आठ सीटों पर गुरूवार को मतदान शान्ति के साथ सकुशल सम्पन्न हो गया।
पहले चरण में सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद व गौतमबुद्धनगर संसदीय क्षेत्रों पर हुआ, जहां औसत मतदान 63.69 प्रतिशत रहा। शाम छः बजे तक सबसे ज्यादा मतदान 70.68 प्रतिशत सहारनपुर सीट पर हुआ, वहीं सबसे कम मतदान गाजियाबाद में 57.60 प्रतिशत रहा।
राज्य निर्वाचन आयोग की माने तो पहले चरण में मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हुआ। जबकि मेरठ व मुजफ्फरनगर के कुछ क्षेत्रों से हिंसा व फर्जी वोटिंग की खबरे सुनाई देती रहीं।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी एल वेंकटेश्वर लू ने बताया कि उ.प्र. की आठ लोकसभा सीटों पर शाम 6 बजे तक औसतन मतदान 63.69 प्रतिशत रहा। उन्होंने बताया कि सुबह सात बजे से शुरू हुए मतदान की प्रक्रिया शाम 6 बजे तक चलती रही, जो शान्ति पूर्ण ढंग से सकुशल सम्पन्न हुई। हांलाकि लू ने यह भी बताया कि तमाम माध्यमों से आयी शिकायतों की जांच कराने पर सभी शिकायतें फर्जी पायी गयीं।
लू ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र शामली के बूथ संख्या-170, 171 रसूलपुर मुजरान में कुछ लोगों के द्वारा बिना मतदाता पहचान पत्र के जबरन मतदान करने का दबाव बनाया गया जिसके बाद बीएसएफ के जवानों को फायरिंग कर उन्हें खदेड़ना पड़ा। इस प्रक्रिया में करीब 30 मिनट के बाद मतदान शुरू हो गया।
इस मामले में आयोग ने एफआईआर भी दर्ज करायी है।
उधर लिखित में जारी आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, मतदान प्रक्रिया के दौरान किसी प्रकार की फर्जी वोटिंग, ईवीएम खराबी, वोटिंग में रूकावट, बूथ कैप्चरिंग, उपद्रव या कानून व्यवस्था तोड़े जाने की कोई शिकायत नहीं मिली है।
लू ने बताया कि मतदान के दौरान 89 बैलेट यूनिट, 89 कन्ट्रोल यूनिट और 428 वीवीपैट बदले गये।
लू ने बताया कि शाम 6 बजे तक मिले मतदान के आंकड़ों के मुताबिक सहारनपुर सीट पर औसत मतदान 70.68 प्रतिशत रहा,
वहीं कैराना में 62.10, मुजफ्फरनगर में 66.66 प्रतिशत, बिजनौर में 65.40, मेरठ में 63 प्रतिशत, बागपत में 63.90, गाजियाबाद में 57.60 और गौतमबुद्ध नगर में 60.15 प्रतिशत रहा।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More