बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने गुरुवार को एक रैली को संबोधित करते हुए कुछ ऐसा कहा जिससे कुछ लोग सहमत नजर नहीं आ रहे हैं। एनआरसी को लेकर दिए गए इस बयान में अमित शाह द्वारा कहा गया कि इस देश से हिंदुओं, सिखों और बौद्ध को छोड़ सारे घुसपैठियों को खदेड़ कर बाहर कर दिया जाएगा। अमित शाह के इस बयान पर सोशल मीडिया पर एक सरदार का दिया गया जवाब तेजी के साथ वायरल हो रहा है।
सरदार ने अमित शाह को जवाब देते हुए लिखा, ‘वोट हासिल करने के लिए कृप्या सिखों के नाम का इस्तेमाल न करें। अगर आप अपने ट्वीट से सिखों का नाम हटा देंगे तो हमें बेहद खुशी होगी। मुस्लिम हमारे उतने ही करीब हैं जितने की हिंदू या कोई और धर्म। हम सभी भाई है’। सरदार के इस जवाब को सोशल मीडिया पर लोगों द्वारा बेहद पसंद किया जा रहा है। सरदार के अलावा बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने भी अमित शाह के इस बयान को लेकर सवाल उठाया है।
BJP is committed to bring NRC in West Bengal like Assam. How much may Mamata Banerjee oppose this, we will ensure that each infiltrator is thrown out of West Bengal: Shri @AmitShah #NaMoForNewIndia pic.twitter.com/pDaPK5wsyO
— BJP (@BJP4India) April 11, 2019
Kindly don't use Sikhs for your votes….we will be happy if you remove "sikhs" as well from your tweet….muslims are our brothers as much as Hindus or other religions….
— Avtar Singh (@AvtarSinghhh) April 11, 2019