साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने अगर मसूद अजहर को शाप दे दिया होता तो सर्जिकल स्ट्राइक की जरूरत ही नहीं पड़ती: दिग्विजय सिंह

0
भोपाल। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और भोपाल सीट से उम्मीदवार दिग्विजय सिंह ने शनिवार को अशोका गार्डन में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि प्रज्ञा ठाकुर कहती हैं कि उन्होंने एटीएस प्रमुख शहीद हेमंत करकरे को शाप दिया था,
जिन्होंने देश के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया. अगर उन्होंने पाकिस्तान आधारित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का प्रमुख मसूद अजहर को शाप दिया होता तो सर्जिकल स्ट्राइक की कोई जरूरत ही नहीं पड़ती.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाने पर लेते हुए दिग्विजय सिंह ने कहा कि ‘प्रधानमंत्री ने कहा था कि पाताल में छिपे आतंकियों का भी शिकायर किया गया. मगर मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि देश में पुलवामा, पठानकोट और उरी हमले जब हुए, तब वह कहां थे? तब हम ऐसे हलमों से बचने के लिए क्यों नहीं सक्षम थे?’
दिग्विजय सिंह ने आगे कहा कि ‘हिंदू-मुस्लिम-सिख-ईसाई सभी भाई हैं. वे लोग कहते हैं कि हिंदुओं को एकजुट होना चाहिए क्योंकि वे खतरे में हैं. मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि इस देश में 500 सालों तक मुसलमानों ने शासन किया, किसी धर्म को कोई हानि नहीं पहुंचाई गई. ऐसे लोगों से सावधान रहने की जरूरत है जो धर्म को बेचते हैं.’
उन्होंने आगे कहा कि ‘हमारे धर्म में हम कहते हैं हर-हर महादेव मगर हर-हर मोदी बोलकर बीजेपी हमारी धार्मिक भावना आहत कर रही है. हम सभी जानते हैं कि गूगल पर फेकू टाइप करने पर किसकी तस्वीर आती है.’ बता दें कि मध्य प्रदेश की भोपाल सीट पर इस बार कांटे की टक्कर है क्योंकि इस सीट पर दिग्विजय सिंह के खिलाफ बीजेपी ने मालेगांव ब्लास्ट की आरोपी और हिंदुत्व का चेहरा प्रज्ञा ठाकुर को उतारा है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More