भोपाल। मध्यप्रदेश से बीजेपी की सांसद रीति पाठक ने मतदान के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर बदसलूकी करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि मतदान केंद्र पर मौजूद कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने सिर्फ मेरे से साथ बदसलूकी की बल्कि मुझे जाने से मारने की धमकी भी दी.
पूरा मामला मध्यप्रदेश के सीधी की चुरहट विधानसभा स्थित एक मतदान केंद्र का है.
उन्होंने बताया कि इस सूचना पर जब मैं संबंधित बूथ पर पहुंची तो मुझे वहां कुछ कांग्रेसी कार्यकर्ता मिले. जिन्होंने मेरे साथ पहले बदसलूकी की और बाद में मुझे वहां से चले जाने को भी कहा. जब मैनें रिटर्निंग अधिकारी से बात करके बूथ पर हुए मतदान को निरस्त करने की बात कही तो कांग्रेसी कार्यकर्ता मुझपर भड़क गए और मेरे साथ गाली-गलौच शुरू कर दिया.
हंगामा बढ़ता देख जब रीति पाठक बूथ से बाहर निकली तो भी कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने उनका पीछा नहीं छोड़ा और बाहर आकर उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी. बता दें कि सीधी से कांग्रेस के अजय सिंह उम्मीदवार हैं.
@BJP4India @BJP4MP की सीधी से मौजूदा सांसद @RitiPathakSidhi का आरोप @INCIndia @INCMP के कार्यकर्ता कर रहे थे बूथ कैप्चरिंग रोकने पर मिली जान से मारने की धमकी @ndtvindia @shailendranrb @ajaiksaran @SriSriPanda @RahulKothariBJP #BJP4India #BharatKaGarvModi #BharatBoleNaMoNaMo pic.twitter.com/dy36PcwxUI
— Anurag Dwary (@Anurag_Dwary) April 29, 2019