एयरफोर्स को मिला एक साथ 12 निशाने लगाने वाला पहला Apache Guardian हेलिकॉप्‍टर

0
नई दिल्‍ली। भारतीय वायुसेना (IAF) को पहला AH-64E (I) Apache Guardian हेलिकॉप्‍टर मिल गया है। वायुसेना की तरफ से एयर मार्शल ए.एस. बुटोला ने पहला अपाचे स्‍वीकार किया। इन हेलिकॉप्‍टर्स का पहला बैच जुलाई तक भारत आएगा।

Apache Guardian हेलिकॉप्‍टर

भारत के एयर-क्रू और ग्राउंड-क्रू को पहले ही अमेरिकी सेना के अलबामा बेस पर ट्रेनिंग दी जा चुकी है. इस हेलिकॉप्‍टर का आना भारतीय वायुसेना में आधुनिकीकरण की ओर बड़े कदम के रूप में देखा रहा है।
अपाचे गार्जियन हेलिकॉप्‍टर को IAF के हिसाब से मॉडिफाई किया गया है और पहाड़ी इलाकों में यह बेहद उपयोगी साबित होगा. भारत ने सितंबर 2015 में अमेरिका से ऐसे 22 हेलिकॉप्‍टर का सौदा किया था.

  • Apache Guardian घुमावदार पहाड़‍ियों में आसानी से नेविगेट कर सकता है. इसके अलावा जमीन से खतरे के बावजूद भी इस हेलिकॉप्‍टर को मिशन अंजाम देने में ज्‍यादा परेशानी नहीं होगी. इसमें फायर कंट्रोल राडार भी लगाया जा सकता है. इसका राडार एक साथ 12 निशानों को डिटेक्‍ट करता है और उनपर फायर कर सकता है. कोहरे और धुएं में देखने भी सक्षम है.
  • Apache Guardian में युद्ध-क्षेत्र से सीधी तस्‍वीरें भेजने-ग्रहण करने की क्षमता है, जो इसे बेहद खतरनाक बनाती है.
  • इस हेलिकॉप्‍टर में T700-GE-701D इंजन है जो 1800 शॉफ्ट हॉर्सपावर (shp) की जगह 1994 shp की ताकत पैदा करता है. यह हेलिकॉप्‍टर 300 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से उड़ान भर सकता है.
  • AH-64E में नए कंपोजिट रोटर ब्‍लेड्स लगे हैं जो 23mm एंटी-एयरक्राफ्ट गन का मुकाबला कर सकते हैं.
  • AH-64E Apache Guardian अटैक हेलिकॉप्‍टर को 2 लोग चला सकते हैं. इसका एयरफ्रेम 12.7mm कैलिबर वाली बंदूकों के हमले झेल सकता है. क्रू सदस्‍यों के लिए क्रैश-रेजिस्‍टेंट सीट्स लगाई गई हैं.
  • AH-64E में 30mm M320 कैनन लगा है जो 1,200 राउंड फायर कर सकता है. यह हेलिकॉप्‍टर कई तरह की मिसाइलें ले जाने में भी सक्षम है. इसपर 16 AGM-114R Hellfire 2 एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइलें ले जाई जा सकती हैं.
  •  आत्‍मरक्षा के लिए इस हेलिकॉप्‍टर में दो AIM-9 Sidewinder, चार AIM-92 Stinger भी रख सकते हैं. साथ ही दुश्‍मन के राडारों को निशाना बनाने के लिए AGM-122 Sidearm भी हेलिकॉप्‍टर ले जा सकता है.
2011 में इस हेलिकॉप्‍टर की डिलीवरी शुरू हुई. भारत के अलावा Apache Guardian के खरीदारों में इंडोनेशिया, कतर, दक्षिण कोरिया, संयुक्‍त अरब अमीरात (UAE) जैसे देश शामिल हैं. 2014 में इराक ने 24 हेलिकॉप्‍टर्स का ऑर्डर दिया था, मगर बाद में रद्द कर दिया था. दक्षिण कोरिया ने 36, UAE ने 30, कतर ने 24 और इंडोनेशिया ने 8 ऐसे हेलिकॉप्‍टर खरीदे हैं.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More