पूर्व BSP सांसद के बेटे ने किया सरेंडर, वीडियो जारी कर दी सफाई
दिल्ली के एक पांच सितारा होटल में पिस्टल के दम पर दबंगई दिखाने वाले आशीष पांडेय ने घटना पर एक वीडियो जारी करने के बाद पटियाला हाउस कोर्ट में सरेंडर कर दिया है। होटल हयात में हंगामा मचाने के बाद आशीष के खिलाफ गैरजमानती वारंट जारी हो गया था।
साथ ही पुलिस ने पिस्टल का लाइसेंस रद्द करने की भी सिफारिश कर दी है।
4 अक्टूबर की घटना के बाद से फरार चल रहे आशीष ने मामले पर अपनी सफाई वीडियो के जरिए दी है। वीडियो संदेश जारी करते हुए उसने कहा है कि इस मामले में सिर्फ एक पक्ष को ही सुना जा रहा है। आशीष ने कहा कि उसने लड़की के साथ कोई गलत व्यवहार नहीं किया।
आशीष पांडे ने बयान जारी कर कहा, ‘मेरे पास 20 सालों से लाइसेंसी पिस्टल है। लेकिन मैंने किसी के साथ कोई अभद्रता आज तक नहीं की। मैं कोर्ट में सरेंडर करूंगा, लेकिन मेरी लोगों से अपील है कि पहले सीसीटीवी फुटेज देख लें, उसके बाद निष्कर्ष निकालें।’
उसने आगे कहा, ‘मुझे ऐसे दिखाया जा रहा है जैसे मैं कोई आतंकी हू्ं। मेरे खिलाफ मीडिया ट्रायल किया गया। पूरे मामले में मेरी कोई गलती नहीं। मुझे न्यायिक प्रक्रिया पर पूरा भरोसा है।
I'm being projected like I'm a wanted terrorist & police across the nation is looking for me. Look Out Circular has been issued against me. If you check CCTV footage, you'll find who went to ladies toilet that night & who threatened whom: #AshishPandey pic.twitter.com/Sg1JuMvJsH
— ANI (@ANI) October 18, 2018