देवरिया में चिकित्सक ने शुरू कराया पेठा के साथ निःशुल्क शीतल जल प्याऊ

0
देवरिया। जहां भीषण गर्मी से लोग परेशान हैं। आम जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है दिन में कोई बाहर निकला नहीं चाहता।

देवरिया में चिकित्सक ने

सभी शहरों का 40 से 45 डिग्री का पारा इस समय चल रहा है।
वही इस गर्मी से कुछ हद तक निजात पाने के लिए
देवरिया कस्बे के अमर ज्योति चौराहे पर स्थित
डॉ विपिन बिहारी शर्मा ने राहगीरों के लिए एक अच्छी पहल शुरू की है।
जो गर्मी के दिनों में गर्मी से निपटने के लिए एक अच्छी पहल मानी जा सकती है।
जहां पूरे जनपद में गंदगी और प्रदूषण है साथ ही
कहीं भी स्वच्छ पीने के लिए पानी की भी व्यवस्था नहीं है।
ऐसे समय में डॉ विपिन बिहारी शर्मा ने अपने क्लिनिक के सामने शीतल पेयजल व पेठे की व्यवस्था कर

राहगीरों के लिए गर्मी के मौसम में लोगो की प्यास बुझाने के लिए
एक अच्छी पहल रविवार को शुरू की है।
जिसको लेकर आसपास के लोगों ने डॉ विपिन बिहारी शर्मा और
उनके सहयोगीयों कि काफी सराहना की ।
डॉ विपिन बिहारी शर्मा ने कहा कि गर्मी से निजात पाने के लिए
सबसे पहले स्वच्छ पेय जल की व्यवस्था होनी चाहिए।
जिससे राहगीरों की प्यास बुझे साथ ही पानी से कुछ आराम मिले।
इधर उधर का पानी पीने से ही सबसे ज्यादा तबीयत खराब होती है।
इसलिए हमारे मन में एक विचार आया कि क्यों ना
अपने क्लीनिक पर ही निशुल्क पानी की व्यवस्था की जाए।
इस मौके पर सुभाष राय, बजरंगी देववंशी, महेंद्र अंबेडकर,
शुभम वर्मा, यशवीर सिंह, रवि प्रकाश श्रीवास्तव, अजय पटवा,
विजय कुशवाहा, भरत गोंड आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट- संपूर्णेश पांडेय

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More