लखनऊ: योगी सरकार ने 25 IPS अधिकारियों का किया तबादला, बदले 15 जिलों के कप्तान

0
लखनऊ। योगी सरकार ने शुक्रवार देर रात 25आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया।
इनमें 15 जिलों के कप्तान शामिल हैं।
इसी तरह जौनपुर के पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी को एसएसपी अयोध्या बनाया गया जबकि
शलभ माथुर की जिला वापसी करते हुए मथुरा का एसएसपी बनाया गया है।
इनके अलावा क्षेत्रीय अभिसूचना के एसपी विपिन कुमार मिश्रा को जौनपुर,
पीएसी सोनभद्र के सेनानायक रमेश को एसपी फतेहपुर बनाया गया है।
वहीं कैलाश सिंह को हटाकर एसपी प्रशिक्षण मुख्यालय लखनऊ भेजा गया है।
मुरादाबाद के एसएसपी/डीआईजी जे. रवींद्र गौड़ को
डीआईजी एसआईटी लखनऊ के पद पर तैनात किया गया है।
आगरा के एसएसपी अमित पाठक को मुरादाबाद,
अयोध्या के जोगेंद्र कुमार को आगरा भेजा गया है।
साइबर क्राइम लखनऊ की एसपी सुनिति को एसपी औरैया,
पुलिस अधीक्षक कार्मिक प्रयागराज मुख्यालय में तैनात अजय पाल को एसपी रामपुर बनाया गया है।
बलरामपुर के एसपी अनुराग आर्य को एसपी मऊ,
यहां के सुरेंद्र बहादुर को एसपी क्षेत्रीय अभिसूचना वाराणसी में तैनात किया गया है।
सुल्तानपुर में एसपी अनुराग वत्स को एसपी कानपुर देहात बनाया गया है।
सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज को एसएसपी मथुरा से एसएसपी एसटीएफ बनाया गया है।
अवधेश कुमार पांडेय को सेनानायक पीएसी मिर्जापुर की कमान सौंपी गई है।
श्रीपति मिश्र को एसपी सर्तकता अधिष्ठान को एसपी देवरिया,
देवरंजन वर्मा को पुलिस अधीक्षक बलरामपुर बनाया गया है।

यूपी में कानून व्यवस्था नियंत्रण से बाहर हो गई है: अखिलेश यादव

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More