अलीगढ़: टप्पल में बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन, पुलिस ने लाठीचार्ज कर खदेड़ा

0
अलीगढ़। ढाई साल की बच्ची की जघन्य हत्या को लेकर टप्पल समेत पूरे अलीगढ़ जिले में तनाव है।
रविवार को महापंचायत के ऐलान को लेकर निषेधाज्ञा लागू होने के बाद लोग सड़कों पर उतर आए।

टप्पल में बजरंग दल

पुलिसकर्मियों ने लाठी भांजकर प्रदर्शनकारियों को खदेड़ा है।
उधर, टप्पल जाने की जिद पर अड़ी साध्वी प्राची को जेवर टोल प्लाजा पर सुरक्षाकर्मियों ने रोक लिया।
जिसको लेकर साध्वी व फोर्स के बीच नोकझोंक भी हुई।
काफी देर तक साध्वी टोल प्लाजा पर गाड़ी में बैठी रहीं। लेकिन
सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें टोल पार नहीं होने दिया। फिलहाल टप्पल में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।
इस हत्याकांड को लेकर रविवार को टप्पल में महापंचायत का ऐलान किया था। इसको लेकर सोशल मीडिया ‘टप्पल चलो’ अभियान चलाया गया।
हालांकि, एसपी ग्रामीण मणिलाल पाटीदार ने साफ किया कि, पंचायत को लीड कौन कर रहा है इसकी जानकारी नहीं है।
पुलिस ने भ्रामक सूचना प्रसारित करने के आरोप में चार आरोपियों को पकड़ा है। टप्पल में बाजार बंद हैं। सीमाएं सील कर दी गई हैं।
माहौल खराब न हो इसलिए पीएसी व आरएएफ के अलावा अलीगढ़ रेंज से फोर्स बुलाई गई है। कई मार्गों पर पुलिस ने फ्लैग मार्च किया।
बावजूद इसके हिंदू मंच व बजरंग दल के कार्यकर्ता रविवार को सड़क पर उतर आए। जिन्हें पुलिस ने जलालपुर पुलिस चौकी पर रोक दिया।
इसको लेकर बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया। सभी एसएसपी को हटाने की मांग कर रहे हैं। वहीं, पीड़ित परिवार के घर पर युवाओं ने नारेबाजी की।
इसमें पुलिस व प्रदर्शनकारियों के बीच धक्का-मुक्की हुई। पुलिस ने लाठीचार्ज कर प्रदर्शनकारियों को खदेड़ा। पुलिस ने 5 युवकों को हिरासत में भी लिया।
इस घटना के विरोध में शनिवार शाम गोरखपुर, वाराणसी, मेरठ, मुजफ्फरनगर, बरेली, आगरा, लखीमपुर खीरी और दूसरे जिलों में भी कैंडल मार्च निकाला गया।
राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) ने अलीगढ़ के एसएसपी से मामले में जांच रिपोर्ट मांगी। अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के छात्रों और
शिक्षकों ने अपराधियों के लिए उदारहण पेश करने वाली तत्काल सजा की मांग की।
एएमयू शिक्षक असोसिएशन ने एक विशेष बैठक में मामले की जल्दी कार्रवाई के लिए फास्ट ट्रैक कोर्ट गठित करने मांग की।
इसके सचिव नजमुल हसन ने कहा कि शिक्षकों को पीड़िता के परिवार के साथ रहना चाहिए।
वाराणसी: अवैध बिजली चोरी पकड़ने पहुंचे दरोगा पर भीड़ ने किया जानलेवा हमला

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More