लखनऊ: पुलिस भर्ती बोर्ड मुख्यालय का घेराव करने पहुंचे अभ्यर्थियों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज

0
लखनऊ। साल 2013 में हुई पुलिस भर्ती के अभ्यर्थियों ने सोमवार को राजधानी लखनऊ में प्रदर्शन किया।
अभ्यर्थी हुसैनगंज स्थित पुलिस भर्ती मुख्यालय को घेरने जा रहे थे, तभी पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोका तो लोग भड़क उठे।

अभ्यर्थियों पर

हालात बेकाबू होते देख पुलिस ने लाठीचार्ज कर प्रदर्शनकारियों को खदेड़ा है।
अचानक हुए लाठीचार्ज से भगदड़ मच गई।
लाठीचार्ज में तीन अभ्यिर्थियों के सिर फूट गए, जबकि कई घायल हुए हैं।
साल 2013 में 11786 पदों पर हुई सिपाही भर्ती के मामले में अब तक नियुक्ति पत्र न मिलने से नाराज चयनित अभ्यर्थी लंबे अरसे से आंदोलन कर रहे हैं।
इन अभ्यर्थियों ने सोमवार को भर्ती बोर्ड मुख्यालय घेरने का ऐलान किया था। इसको लेकरप्रदेशभर से अभ्यर्थी सोमवार को लखनऊ पहुंचे।
अभ्यर्थियों ने चारबाग रेलवे स्टेशन पर प्रदर्शन किया। इसके बाद मुख्यालय को घेरने के लिए कूच किया। हुसैनगंज में मुख्यालय के सामने डटे अभ्यर्थियों को
पुलिस ने हटाने की कोशिश की तो विवाद शुरू हो गया। इसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर लोगों को पीटा और मौके से हटाया है।
बर्लिंग्टन चौराहे पर हुए लाठीचार्ज के बाद प्रदर्शनकारियों को किसी तरह पुलिस ने धरना स्थल इको गार्डेन भेजा है।
यहां अभ्यर्थी अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठ गए हैं। अभ्यर्थियों का आरोप है कि,
वे शांतपूर्वक प्रदर्शन कर रहे थे, लेकिन पुलिस ने पीटा है। जिससे कई लोग घायल हैं।
सरकार को इस प्रकरण में उचित कदम उठाया जाना चाहिए।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More