शिरडी, । शिरडी के साईं बाबा को समाधि लिए हुए आज 100 साल पूरे हो रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए शिरडी के साईं मंदिर पहुंचे हैं।
मोदी ने यहां पर साईं की विशेष पूजा की, इस दौरान महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और राज्यपाल विद्यासागर राव भी मौजूद रहे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां मंदिर की विजिटर बुक में अपने विचार भी लिखे। प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर साईं बाबा की याद में चांदी का सिक्का जारी किया। अब से कुछ देर में वे एक रैली को भी संबोधित करेंगे।
पीएम मोदी तीन दिवसीय साई समाधि शताब्दी समारोह के समापन के मौके पर हिस्सा लेंगे। इसके अलावा वह यहां संस्थान के भक्त निवास,
थीम पार्क और एजुकेशन हब सहित करीब 475 करोड़ रुपये के कार्यों का भूमिपूजन करेंगे। प्रधानमंत्री करीब तीन घंटे यहां रहेंगे, इस दौरान वह समाधि मंदिर भी जाएंगे।