नोएडा: छात्रों से ज्यादा फीस वसूलने पर 17 स्कूलों पर लगा 8.30 लाख रुपए जुर्माना

0
नोएडा। दिल्ली से सटे गौतमबुद्ध नगर (नोएडा) प्रशासन ने विद्यार्थियों से अत्यधिक फीस वसूलने को लेकर
17 प्राइवेट स्कूलों पर 8.30 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है।
अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। गौतम बुद्ध नगर जिला प्रशासन ने एक बयान में कहा कि
एक लाख रुपये का सबसे अधिक जुर्माना नोएडा के जागरण पब्लिक स्कूल पर लगाया गया है।
बयान के मुताबिक आठ स्कूलों पर, प्रत्येक पर 75,000 रुपए का जुर्माना लगाया गया है।
इनमें सीएलएम पब्लिक स्कूल, गगन पब्लिक स्कूल, ग्रेटर हाइट्स पब्लिक स्कूल, धर्म पब्लिक स्कूल (ये चारों स्कूल ग्रेटर नोएडा में हैं),
ग्रैड्स इंटरनेशनल स्कूल, श्री रवि शंकर विद्या मंदिर, कार्ल हूबर (ये तीनों स्कूल नोएडा के हैं) और भंगेल के एसडी पब्लिक स्कूल शामिल हैं।
  • बयान में कहा गया, “स्व-वित्तपोषित स्कूलों के लिए उत्तर प्रदेश शुल्क नियमन कानून 2018 के प्रावधानों के तहत जिला शुल्क नियमन समिति के एक निर्णय के बाद 17 स्कूलों पर कुल 8.30 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है।
  • प्रशासन ने बताया कि नोएडा के विश्व भारती पब्लिक स्कूल पर 50,000 रुपये का, जबकि रामाज्ञा पब्लिक स्कूल पर 20,000 रुपए का जुर्माना लगाया गया है. प्रशासन के मुताबिक छह स्कूलों – रॉकवुड, जी डी गोयनका, मॉडर्न पब्लिक स्कूल, एसेंट इंटरनेशनल, एपीजे इंटरनेशनल और रेयान इंटरनेशनल पर 10,000-10,000 रुपए का जुर्माना लगाया गया है।
  •  हजारों बच्चों के परिजनों द्वारा निजी स्कूलों में अत्याधिक फीस वसूले जाने की शिकायतों के बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने सितंबर 2018 में सभी जिलों से ऐसे मामलों का संज्ञान लेने के लिए शुल्क नियमन समिति गठित करने का निर्देश जारी किया था।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More