बाराबंकी: यात्री की मौत होने पर कंडक्टर व ड्राइवर ने शव के साथ पत्नी को बीच रास्ते में बस से उतारा

0
बाराबंकी। उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग की संवेदनहीनता का मामला सामने आया है। बस से सफर कर रहे एक शख्स की मौत हो गई तो यह देख बस के चालक और

बाराबंकी

परिचालक ने रास्ते में ही पत्नी को शव सहित जबरन सिर्फ उतारा ही नहीं बल्कि उसका टिकट भी छीन लिया और मौके से फरार हो गए। दंपती जनपद बहराइच से राजधानी लखनऊ अपने कैंसर से पीड़ित रिश्तेदार को देखने जा रहे थे।
मामला बाराबंकी जनपद के रामनगर चौराहे का है। परिवहन विभाग की बहराइच डिपो की बस (यूपी 40- टी -5510) में बुधवार की सुबह एक महिला अपने पति के साथ लखनऊ जाने के लिए सवार हुई।
दोनों लखनऊ में कैंसर से पीड़ित अपने एक रिश्तेदार का हाल जानने के लिए जा रहे थे। लेकिन रास्ते में युवक की मौत हो गई।
जब इसकी जानकारी बस के चालक व परिचालक को हुई तो उन्होंने रमनगर चौराहे पर बस रोक दी और शव के साथ महिला को उतार दिया।
आरोप है कि, बस यात्रा का किसी तरह का कोई सबूत न रहे, इसके लिए बस के परिचालक ने पीड़ित महिला उसे टिकट छीन लिया और बस लेकर भाग खड़ा हुआ।
जब तक आसपास के लोग कुछ समझ पाते तब तक यह बस लोगों की आंखों से ओझल हो चुकी थी। बाराबंकी डिपो के केन्द्र प्रभारी मनोज कुमार ने कहा कि
उनके संज्ञान में यह प्रकरण नहीं है। मगर इसकी जांच करवाकर चालक और परिचालक के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More