जिलाधिकारी अमित किशोर की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की समीक्षा बैठक हुई सम्पन्न

0

धनवतरि सभागार में सम्पन्न हुई इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रो एवं उप केन्द्रो पर स्वास्थ्य सेवाये नियमित रूप से लोगो तक पहुचे। जे0एस0वाई में कम प्रगति वाले प्रभारी चिकित्साधिकारियो को चेतावनी देते हुये कहा कि वे अगले 10 दिन में अपने कार्यशैली में सुधार लाये। लाभार्थियो का प्रोत्साहन राशि का भुगतान शिघ्रता से कराये।

रोगी कल्याण समिति की कार्य योजना बना कर अनुमानित धनराशि का अनुमोदन स्वास्थ्य समिति से करा लिया जाय। अन्यथा व्यय को अमान्य करार दिया जायेगा। स्वास्थ्य उपकेन्द्र तथा ग्राम स्वास्थ्य एवं स्वच्छता समिति े भी इसी निर्देश का पालन करेगें। जिन ग्राम पंचायतो मे धनराशि का अपव्यय किया जा रहा है उनके लिये जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया कि सही तरीके से व्यय सुनिश्चित कराये।

जिलाधिकारी ने एम्बुलंेश 108-102 को कडी हिदायत देते हुये कहा कि लाभार्थियो को लाने एवं वापस पहुचाने की उपलब्धि प्रतिशत असन्तोषजनक है जिसमें तत्काल सुधार लायेे। प्रधान मंत्री मातृ वन्दन योजना,सुरक्षित मातृत्व योजना के तहत बेहतर कार्य करने एवं गर्भवती महिलाओ के स्वस्थ्य शिशु को जन्म दिलाया जाने हेतु कार्य करने की जरूरत है।

आयुष्मान भारत,टीकारण,क्षय नियन्त्रण,कुष्ट,जेई0ए0ईएस0 आदि के लिये महत्वपूर्ण निर्देश दिये गये।
मुख्य विकास अधिकारी शिवशरणप्पा जी0एन0 ने प्रत्येक उपकेन्द्र अथवा पंचायत में बच्चो के वजन हेतु मशीन क्रय करने का निर्देश दिये।

उन्होने कहा कि जिन स्वास्थ्य केन्द्रो पर प्रसुता महिलाओ के लिये समुचित भोजन का प्रवंध नही है। वहा स्वयं सहायता समूहो को कार्य दिया जाय जिसका भुगतान साप्ताहिक रूप से किया जायें। उन्होने अधिकारियो कर्मचारियो को संवेदनशील होकर कार्य करने को कहा।

बैठक में सी0एम0ओ डा0धीरेन्द्र कुमार,ए0सी0एम0ओ सुरेन्द्र सिहं,डा0 संजय चन्द,क्षय रोग अधिकारी वी0के0 झा,एस0एम0ओ0 डा0 राजेश कुमार गुप्ता,प्रमोद जायसवाल,प्रमोद कुमार सहित अन्य संबंधित विभागो के अधिकारी गण व स्वास्थ्य कर्मी आदि मौजूद रहे।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More