जापान : तूफान से मचीं तबाही, 3000 यात्री फंसे कंसाई एयरपोर्ट पर
जापान में तेज हवाओं के साथ आए तूफान भारी तबाही मचाई है। जापानी वैज्ञानिकों के अनुसार यह जेबी तूफान 25 साल का सबसे शक्तिशाली तूफान माना जा रहा है।
वहीं तूफान से मरने वालों की सख्या 10 हो गई है। साथ ही सरकार की ओर से करीब 12 लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों की ओर जाने को कहा गया है।
तूफान की वजह से कंसाई अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के रनवे पर पानी भर गया है। जिससे सभी उड़ाने रद्द कर दी गई है। वहीं शहर से एयरपोर्ट को जोड़ने वाला पुल टूट जाने से करीब तीन हजार यात्री एय़रपोर्ट बिल्डिंग में फंसे हुए है।
मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार तूफान सबसे पहले शुकोकु क्षेत्र होता हुआ कोबे और होन्शु शहर इलाके में पहुंचा। इसी के साथ सभी ट्रेने व उड़ाने रद्द कर दी गई।
जिसकी वजह से करीब 16 हजार लोगों को राहत शिविरों में रात गुजारनी पड़ी है। तूफान इतना तेज था कि लोगों के घरों की छते उड़ गई है। पुलों पर खड़े ट्रक पलटते हुए दिखाई दिए।
ओसाका खाड़ी में कंसाई इंटरनेशनल एयरपोर्ट को जोड़ने वाले पुल से एक 2,591 टन वजनी टैंकर टकरा गया। जिससे पुल क्षतिग्रस्त हो गया। और एयरपोर्ट का शहर से संपर्क टूट गया।
लोगों को नौका के सहारे दूसरे एय़रपोर्ट पर ले जाया जा रहा है।
भारतीय टीम के कोच का ऐलान आज हो सकता है : बीसीसीआई
तूफान को लेकर मौसम विभाग ने पश्चिमी और पूर्वोत्तर इलाके में भारी बारिश के साथ तेज हवाओं की चेतावनी दी है।
बताया जा रहा है कि इस जेबी तूफान में 216 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चली थी। जो बाद में धीरे हो गई। इस तूफान के दौरान 500 मिलीमीटर बरसात दर्ज की गई है।