जनरल टिकट लेना है तो लाना होगा एटीएम कार्ड
मुजफ्फरपुर, । जल्द ही यूटीएस काउंटर पर यात्रियों को कैश पर जनरल टिकट नहीं मिलेगा। नई व्यवस्था के तहत एटीएम या क्रेडिट कार्ड लाना होगा। इससे ही जनरल टिकट मिलेगा। साथ ही उन्हें टिकट लेने के लिए घंटो लंबी कतार में लगने से भी छुटकारा मिलेगा।
पांच से दस मिनट में ही टिकट मिल जाएगा। रेलवे बोर्ड के आदेश पर सोनपुर मंडल ने यूटीएस काउंटर पर पीओएस मशीन लगाने को कहा है।
मंगलवार को एक काउंटर पर ट्रायल के रूप में मशीन लगाई गई। एक-दो यात्रियों को एटीएम कार्ड से टिकट देने की कोशिश की गई, लेकिन कर्मियों को सफलता नहीं मिली।
इसके बाद सिस्टम से यात्रियों को जनरल टिकट जारी कर दिया गया। यात्रियों ने कहा कि काउंटर पर कैश से टिकट लेने पर अक्सर दस से बीस रुपये अधिक ले लिए जाते हैं।
पीओएस मशीन से इस पर लगाम लगेगी। साथ ही यात्रियों को तुरंत टिकट मिलने से उनकी ट्रेन भी नहीं छूटेगी।
कर्मियों ने कहा कि पीओएस मशीन को चलाने के लिए प्रशिक्षण देने की जरूरत है। धीरे धीरे गति पकड़ने की उम्मीद है। अधिकारी ने कहा कि काउंटर पर बेहतर सुविधा देने के लिए पीओएस मशीन लगाई गई है।
टिकट मांगने पर यात्री मशीन से एटीएम कार्ड को स्वैप करेगा। किराया की राशि की रसीद मिलने के बाद उसे टिकट दिया जाएगा।
सभी काउंटर पर शीघ्र ही मशीन लगाने की योजना है। मालूम हो कि एक माह पहले मोबाइल से जनरल टिकट की बिक्री शुरू की गई है।
यह भी पढ़ें: सात जोड़ी सवारी ट्रेनें रहेंगी रद, आठ ट्रेनों के मार्ग परिवर्तित