डीजीपी ओपी सिंह : अफवाह फैलाने वालों से सख्ती से निपटने का किया फैसला

0
बच्चा चोरी की अफवाह फैलाने वालों से निपटने का फैसला किया है।
डीजीपी ओपी सिंह ने कहा कि ऐसे तत्वों और इसे लेकर भीड़ हिंसा के लिए उकसाने वालों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) के तहत कार्रवाई की जाएगी।
इन मामलों में दर्ज मुकदमों में पुलिस एक पखवाड़े में आरोपपत्र दाखिल कर आरोपियों के खिलाफ अभियोजन की प्रभावी पैरवी करेगी।
डीजीपी ने कहा कि रासुका के साथ ही भीड़ हिंसा में 7 क्रिमिनल लॉ एमेंडमेंट एक्ट के तहत भी कार्रवाई की जाएगी।
ऐसे मामलों में जो एफआईआर दर्ज हो रही हैं,
उनमें पुलिस 15 दिनों में आरोपपत्र दाखिल करेगी।
जोन व रेंज के अधिकारियों के साथ ही जिलों के कप्तानों को भी इसे लेकर जरूरी निर्देश दिए जा चुके हैं।
ऐसे मामलों में किसी भी तरह की लापरवाही पर संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
Also read : पहली प्राइवेट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस : नवरात्र से लखनऊ व दिल्ली के बीच चलाने की तैयारी
इस माह बच्चा चोरी की अफवाह से हिंसा की 46 घटनाएं डीजीपी ने कहा कि
प्रदेश में इस माह बच्चा चोरी की अफवाह फैलाए जाने से हिंसा की कुल 46 घटनाएं हुईं।
इनमें से 32 मामलों में एफआईआर दर्ज हुईं जबकि 14 मामलों में
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हालात पर नियंत्रण कर लिया।

डीजीपी ने लोगों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें।

पुलिस सोशल मीडिया समेत अन्य प्लेटफॉर्म पर आमजन से ऐसी अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील कर रही है।
मोहल्ला पीस कमेटियों व विभिन्न संगठनों को भी
इस काम से जोड़ा जा रहा है ताकि अफवाहों को लेकर लोगों को जागरूक किया जा सके।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More