सेना भर्ती कार्यालय वाराणसी, थल सेना भर्ती रैली का आयोजन करेगी

0
सेना भर्ती कार्यालय वाराणसी द्वारा रणबांकुरे स्टेडियम, सेना भर्ती कार्यालय परिसर में थल सेना भर्ती रैली का आयोजन 21 अक्टूबर से 01 नवंबर 2018 तक निर्धारित है।

 

सोल्जर जी डी, सोल्जर ट्रेड मैन, सोल्जर ट्रेक्निकल, सोल्जर क्लर्क/स्टोर कीपर टेक्निकल, सोल्जर टेक्निकल नर्सिंग सहायक/पशु सहायक एवं सिपाही फार्मा हेतु पद इस भर्ती में निर्धारित किया गया है।
इस भर्ती हेतु आयु, शारीरिक मापदण्ड एवं मापदण्ड में भी छूट के साथ-साथ शिक्षा मानक भी निर्धारित किया गया है। इस भर्ती के लिये विस्तृत सेना भर्ती कार्यालय वाराणसी से सम्पर्क भी किया जा सकता है।
भर्ती निदेशक, सेना भर्ती कार्यालय वाराणसी ने उपरोक्त जानकारी देते हुए बताया है कि जनपद देवरिया हेतु भर्ती तहसील सलेमपुर व भाटपाररानी के लिये तिथि 27 अक्टूबर तथा तहसील बरहज, देवरिया एवं रुद्रपुर के लिये 28 अक्टूबर निर्धारित है।
उन्होने बताया है कि अभ्यर्थी अपने प्रमाणपत्र किसी को न दें, जालसाजों व दलालो से सावधान रहे तथा अनधिकृत व नशीली दवाओं का सेवान वर्जित है।
01 नवंबर को शेष सफल अभ्यर्थियों का मेडिकल जाॅच, 2 नवंबर को दस्तावेजो का आदान-प्रदान एवं 27 जनवरी को अन्य सभी सफल अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा सेना भर्ती कार्यालय में आयोजित की जायेगी।   
देवरिया(सू0वि0)। गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी सशस्त्र सेना झण्डा दिवस 07 दिसम्बर 2018 को मनाया जायेगा। इस दिवस में भूतपूर्व सैनिकों, उनके परिवारों तथा सेवारत सैनिकों के लिये चन्दा एकत्रित किया जायेगा।
उस दिन प्रतीक झण्डे और मोटर गाडियों के लिये झण्डे एकत्रित करके जो धन एकत्रित किया जायेगा उसका उपयोग भूतपूर्व सैनिकों तथा
उनके परिवारों के आर्थिक कष्टों के निवारण एवं सशस्त्र सैनिको को सुख सुविधा उपलब्ध कराने में किया जायेगा। 
जिलाधिकारी अमित किशोर ने उपरोक्त जानकारी देते हुए बताया है कि प्रतीक झण्डो/मोटर गाडियों के झण्डों की बिक्री केवल एक दिन 07 दिसम्बर 2018 के लिए सीमित होगी,
यह भी पढ़ें: देवरिया महोत्सव 2018 का प्रमोशन कार्यक्रम की हुई शुरुआत
किन्तु झण्डा दिवस निधि के लिए प्रदर्शनी तथा अन्य मनोरंजन कायक्रमों का आयोजन तथा दान एकत्र करने का कार्य पूरे वर्ष किया जा सकता है।   
                  

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More