गोरखपुर: डाक्टर से 10 लाख रंगदारी मांगने वाला मदरसा शिक्षक गिरफ्तार

0
गोरखपुर, । गोरखपुर पुलिस ने बीआरडी मेडिकल कालेज के पूर्व प्रचार्य की पत्नी को धमका कर 10 लाख रुपए की रंगदारी मांगने वाले मरदसा शिक्षक समेत दो लोगों को आज रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया है,जिनसे पूछताछ जारी है। 

 

सीओ कैंट प्रभात कुमार राय ने बताया कि बाबा राघव दास (बीआरडी) मेडिकल कालेज के पूर्व प्राचार्य सुनील आर्या की पत्नी व
बीआरडी स्थित साईं निरोगधाम की मैनेजिंग डायरेक्टर रंजना आर्य के मोबाइल पर बीती 19 अक्टूबर की रात धमकी भरा फोन आया था। कालर ने धमकाते हुए 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी।
जिसकी सूचना डा. आर्या ने एसएसपी को दी थी। डा. आर्या  की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कैंट पुलिस छानबीन कर रही थी।
इसी बीच डा. रंजना के मोबाइल पर दाऊद इब्राहिम की फोटो लगे व्हाट्सएप नंबर से मैसेज आया, जिसमें भी धमकी देते हुए रंगदारी मांगी गई। 
सीओ ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर कैंट पुलिस ने गुरूवार सुबह रेलवे स्टेशन गेट नंबर दो से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया।
जिसमें से एक की पहचान महाराजगंज जिले के पुरंदरपुर रानीपुर सोनिया निवासी शमीम अहमद के रूप में हुई, जो पुरंदरपुर के इटहिया स्थित मदरसा में शिक्षक है। 
पुलिस ने बताया कि पूछताछ में आरोपी का कहना था कि उसे अखबार में छपे विज्ञापन से डा. रंजना का नंबर मिला था।
यह भी पढ़ें: रात 2 बजे CBI डायरेक्टर को हटाना संविधान का अपमान: राहुल गांधी
उसने फिल्म देखकर ज्यादा रुपये कमाने के लालच में डा. रंजना को फोन कर धमकाया। 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More