रोजगार मेले का आयोजन फिर से बेरोजगारों के साथ भाजपा का भद्दा मजाक : कांग्रेस

0
लखनऊ, । कांग्रेस पार्टी ने कहा है कि प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने प्राइमरी स्कूलों में 32 हजार से अधिक अंशकालिक अनुदेशकों की भर्ती प्रक्रिया रद्द करने का निर्णय लेकर न सिर्फ बेरोजगारों के पेट पर लात मारी है बल्कि शिक्षा व्यवस्था पर भी कुठाराघात किया है।

 

प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता डॉ0 हिलाल अहमद ने आज जारी बयान में कहा कि 26 अक्टूबर को लखनऊ के जयनारायण पी.जी. कालेज में एक भव्य रोजगार मेले का आयोजन एन.एस.डी.सी. द्वारा किया जा रहा है।
इसका उद्घाटन केन्द्रीय गृह मंत्री द्वारा किया जायेगा, जिसमें साज सज्जा के नाम पर लाखों रूपये का टेण्ट एवं फूलों पर खर्चा किया जा रहा है।
यह भारतीय जनता पार्टी का एक चुनावी स्टंट है तथा एक बार फिर भाजपा द्वारा बेरोजगारों के साथ भद्दा मजाक किया जायेगा, क्योंकि प्रदेश की जनता ने भारतीय जनता पार्टी के इस प्रकार के प्रायोजनों को कई बार देखा है।
विगत महीनों में इन्वेस्टर्स समिट, वन डिस्ट्रिक्ट-वन प्रोडक्ट आदि के नाम पर किये गये आयोजनों में आवभगत, साज-सज्जा एवं पार्टी प्रचार में प्रदेश की जनता की गाढ़ी कमाई का लाखों करोड़ों रूपये फूंक दिया गया।
परन्तु एक भी निवेश उ0प्र0 में नहीं आया जिसके चलते प्रदेश में औद्योगिकीकरण ठप है एवं बेरोजगारी की समस्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है।
प्रवक्ता ने कहा कि कांग्रेस पार्टी लगातार भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर आरोप लगाती रही है कि यह सूट-बूट की जुमलावादी सरकार है, इन्हें बेरोजगारों,
किसानों एवं शोषित वर्ग के लोगों की कोई भी चिन्ता नहीं है। प्रदेश में बेतहाशा बढ़ती जा रही बेरोजगारी का कारण मुख्यमंत्री जी प्रदेश में योग्य नौजवानों की कमी बताते है।
भ्रष्टाचार के चलते प्रदेश सरकार अभी तक 68 हजार पांच सौ प्राइमरी स्कूलों के शिक्षकों की नियुक्ति करने में असमर्थ है। इसके पूर्व में भी प्रदेश के 4 हजार उर्दू शिक्षकों की नियुक्ति पर भी रेक लगायी गयी थी।
प्रवक्ता ने कहा कि कांग्रेस पार्टी, प्रदेश सरकार को आगाह करती है कि प्रदेश के नौजवानों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करना बन्द करे तथा
यह भी पढ़ें: मुख्तार अब्बास नकवी ने राहुल गांधी को बताया, अक्ल से पैदल
सरकार में व्याप्त भ्रष्टाचार पर रोक लगाकर अविलम्ब निरस्त पदों पर जल्द से जल्द भर्ती की प्रक्रिया शुरू करे।
जिससे कि प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को कुछ राहत मिल सके।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More