बिजनौर सीजेएम कोर्ट : ताबड़तोड़ चली गोलियां,जज भी भागे जान बचाकर

0
उत्तर प्रदेश के बिजनौर में सीजेएम अदालत में पेशी पर आए हत्या के आरोपी तीन बदमाशों पर कोर्ट में शार्प शूटरों ने हमला कर दिया।
इसमें दो आरोपियों की मौत हो गई, जबकि तीसरे आरोपी की मौत की पुष्टि नहीं हुई है।
बताया गया कि हमलावर आरोपियों को कोर्ट परिसर में ही घेर लिया गया है।
इस दौरान ऐसे हालात बने कि जज को भी भागकर जान बचानी पड़ी।
वहीं कोर्ट परिसर को पूरी तरह सील किया गया है।
28 मई को प्रॉपर्टी डीलर हाजी अहसान व उनके भांजे शादाब की नजीबाबाद में गोलियां बरसाकर हत्या कर दी गई थी।
इस मामले में गांव कनकपुर निवासी शूटर दानिश सहित कई लोगों को पुलिस दबोच चुकी है।
दिल्ली पुलिस ने गैंग के सरगना शाहनवाज व शूटर अब्दुल जब्बार को गिरफ्तार किया था।
 हत्या की साजिश रचने में शामिल नजीबाबाद के गांव उब्बनवाला निवासी शूटर इकरार,
नगीना देहात के गांव टांडा माईदास निवासी अफजाल,
गांव कनकपुर निवासी दानिश उर्फ सोनू, नजीबाबाद के मोहल्ला पठानपुरा जाफ्तागंज निवासी आसिफ,
गांव पाना हीमपुर निवासी असलम व गांव अलावलपुर निवासी इरशाद को दबोचा था।

Also read : 17 दिसंबर 2019 राशिफल Aaj ka Rashifal

इकरार के पास से एक तमंचा, दो कारतूस व इरशाद के पास से बाइक व उसके पुर्जे बरामद हुए थे जबकि बाइक को कटवा दिया गया था।
मंगलवार को सीजीएम कोर्ट में तीनों को पेशी पर लाया गया था
जहां कोर्ट परिसर में पहले से मौजूद शार्प शूटरों ने अंधाधुंध गोलियां बरसा दीं।
घटना से मौके पर हड़कंप मच गया।
वहीं वकीलों ने तीनों आरोपियों को घेरकर दबोच लिया।
बताया गया कि इस दौरान तकरीबन बीस राउंड गोलियां चलीं।
वहीं हमले में आरोपी शाहनवाज और जब्बार की मौत हो गई है।
जबकि तीसरे आरोपी दानिश की मौत की अभी पुष्टि नहीं हो सकी है।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More