बिजनौर सीजेएम कोर्ट : ताबड़तोड़ चली गोलियां,जज भी भागे जान बचाकर
उत्तर प्रदेश के बिजनौर में सीजेएम अदालत में पेशी पर आए हत्या के आरोपी तीन बदमाशों पर कोर्ट में शार्प शूटरों ने हमला कर दिया।
इसमें दो आरोपियों की मौत हो गई, जबकि तीसरे आरोपी की मौत की पुष्टि नहीं हुई है।
बताया गया कि हमलावर आरोपियों को कोर्ट परिसर में ही घेर लिया गया है।
इस दौरान ऐसे हालात बने कि जज को भी भागकर जान बचानी पड़ी।
वहीं कोर्ट परिसर को पूरी तरह सील किया गया है।
28 मई को प्रॉपर्टी डीलर हाजी अहसान व उनके भांजे शादाब की नजीबाबाद में गोलियां बरसाकर हत्या कर दी गई थी।
इस मामले में गांव कनकपुर निवासी शूटर दानिश सहित कई लोगों को पुलिस दबोच चुकी है।
दिल्ली पुलिस ने गैंग के सरगना शाहनवाज व शूटर अब्दुल जब्बार को गिरफ्तार किया था।
हत्या की साजिश रचने में शामिल नजीबाबाद के गांव उब्बनवाला निवासी शूटर इकरार,
नगीना देहात के गांव टांडा माईदास निवासी अफजाल,
गांव कनकपुर निवासी दानिश उर्फ सोनू, नजीबाबाद के मोहल्ला पठानपुरा जाफ्तागंज निवासी आसिफ,
गांव पाना हीमपुर निवासी असलम व गांव अलावलपुर निवासी इरशाद को दबोचा था।
Also read : 17 दिसंबर 2019 राशिफल Aaj ka Rashifal