INDIAN RAIWAY : रिजर्वेशन चार्ट कम्पलीट होने के बाद भी करा सकेगें टिकट कन्फर्म

0
ट्रेन में आरक्षण चार्ट तैयार होने के बाद सीट कन्फर्म नहीं होने पर यात्री आस छोड़ देते हैं और कई दफा टिकट कैंसल करवाते हैं।
लेकिन रेलवे ने रिजर्वेशन चार्ट को ऑनलाइन दिखाना शुरू कर दिया है।
यात्री अब रिजर्वेशन चार्ट बनने के बाद खाली, बुक्ड और आंशिक रूप से बुक्ड बर्थ की जानकारी इसके जरिए ले सकते हैं।
अब चार्ट बनने के बाद भी आपको कन्फर्म सीट मिल सकती है।
पहला चार्ट ट्रेन रवाना होने के चार घंटे पहले बनता है, जबकि दूसरा चार्ट आधा घंटा पहले बनता है।
पहला रिजर्वेशन चार्ट ट्रेन खुलने के चार घंटे पहले ऑनलाइन देखा जा सकता है।

दूसरे चार्ट को ट्रेन प्रस्थान करने के आधे घंटे पहले देखा जा सकता है।

दूसरे चार्ट में सीटों के आवंटन में बदलाव प्रदर्शित होगा।
नया फीचर आईआरसीटीसी के ई-टिकट बुकिंग प्लेटफॉर्म के वेब तथा मोबाइल दोनों ही वर्जन पर उपलब्ध होगा।
also read : आगरा (यूपी) : आईजी ने मंगलवार को रेंज कार्यालय में एक महीने तक पुरानी घटनाओं के निपटारे का दिया निर्देश
नए इंटरफेस में इंडियन रेलवे की आरक्षित ट्रेन में इस्तेमाल होने वाले सभी नौ श्रेणियों का लेआउट नजर आएगा।
आगरा मंडल के डीसीएम एसके श्रीवास्तव ने बताया कि चार्ट तैयार होने के बाद सीट खाली होने पर अभी तक टीसी सीट आवंटित करते हैं।
इसे आप इस तरह देख सकते हैं
  • – आईआरसीटीसी वेबसाइट में लॉगइन करें, जिसमें चार्ट्स/वैकेंसी देखने का एक नया विकल्प नजर आएगा।
  •    आप जैसे ही उस पर क्लिक करेंगे, एक नया वेबपेज खुलेगा।
  • – इसमें आपको यात्रा का विवरण, ट्रेन नंबर, यात्रा की तिथि तथा बोर्डिंग स्टेशन देने की जरूरत होगी। ये सारे
  •   विवरण डालने के बाद गेट ट्रेन चार्ट ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • – अब आप रिजर्वेशन चार्ट भी देख सकेंगे।
  • – श्रेणी तथा कोच आधार पर खाली सीटों को देख सकते हैं।
  • – लेआउट देखने के लिए आप कोच नंबर पर क्लिक कर सकते हैं।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More