जानकारी : नकली इतिहास की कङवी सच्चाई, सुभाषचंद्रबोस के जन्मोत्सव पर विशेष
एमिली शेंकल बोस भारतीय परिधान मे अपना जीवन गुजारा अपनी बेटी अनिता बोस को हिन्दू संस्कार दिये बेटी आज भी भारत आने के लिए इंतजार कर रही है।
जर्मनी #PMO INDIA आजादी का असली हीरो गाँधी नही सुभाष चंद्र बोस था उनकी 80 वर्ष की बेटी अनिताबोस आज भी जर्मनी मे है।
जिसे भारत लाने मे हर भारतीय को मदद करनी चाहिए भारत की स्वतन्त्रता संग्राम के अग्रणी नेता महानायक सुभाष चंद्र बोस ने द्वितीय विश्व युद्ध मे जापान,
और जर्मनी के तानाशाह सासक हिटलर के सहयोग से आजाद हिन्द फौज का गठन किया ।
“जय हिन्द”
और
“तूम मुझे खून दो मे तुम्हे आजादी दूँगा”
के नारे दिये .
सन 1934 मे जब सुभाष चंद्र बोस आस्ट्रिया मे अपना इलाज कराने के लिए ठहरे हुए थे । उस समय उन्हे अपनी अंग्रेजी पुस्तक लिखने के लिए एक अंग्रेजी जानने वाले टाइपिंग करने वाले की आवश्यकता हुई,।
Also read : NRC/CAA का सही मतलब पहचाने, पढ़े पूरा लेख
बोस के एक मित्र ने एमिली शेंकल से उनकी पुस्तक लिखने के लिए मुलाकात करवा दी ,
एमिली शेंकल के पिता एक प्रसिद्ध पशु चिकित्सक थे ।
सुभाष चंद्र बोस की किताब लिखने के दौरान ही एमिली शेंकल के व्यवहार और सादगीपूर्ण व्यक्तित्व के कारण दोनो एक दुसरे के प्रती आकर्षित हुए ।
उन दोनो मे स्वाभाविक प्रेम हो गया
उस समय के नाजी जर्मन के सख्त कानून के कारण दोनो ने बाड गास्टिन नामक स्थान पर हिन्दू पद्धति से विवाह कर लिया ।
एमिली शेंकल (EMILIE SCHENKL) का जन्म 26 दिसंबर 1910 को हुआ था
भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के महानायक सुभाषचन्द्र बोस ने अपनी अर्धांगिनी श्रीमती एमिली शेंकल बोस को अपनी सहयोगी (प्राइवेट सेक्रेटरी) बनाया
वियोना मे एमिली शेंकल बोस ने एक बेटी को जन्म दिया 29 नवंबर 1942 को जिसका नाम स्वम सुभाष चंद्र बोस ने अनिताबोस रखा था।
द्वितीय विश्व युद्ध के बाद एमिली शेंकल बोस ने जर्मनी मे एक तारघर की मामूली क्लर्क की नौकरी करके अपनी बेटी ओर स्वम का पालन-पोषण किया ।
#अनिताबोसफाफॅ (ANITA BASED PFAFF) पढ़ाई के बाद अपनी माताजी की आर्थिक मदद करने के लिए आग्सबर्ग यूनिवर्सिटी मे नोकरी की और प्रोफेसर के पद से रिटायर हुई ।
अनिता बोस की शादी प्रोफेसर मार्टिन फाफ के साथ हुइ थी इस समय भी वह अपने पति के साथ जिवन व्यापन कर रही है
अनिता बोस के पति जर्मन शोशल डेमोक्रेटिव पार्टी मे मेम्बर है ।
उनके एक बेटा #पीपलअरूण
उनके दो बेटिया है #थामसक्रष्णा और #मायाकैरीना है
#अनिताबोसफाफॅ ने अपने पिता श्री सुभाष चंद्र बोस पर एक किताब लिखी थी “नेताजी सुभाष चंद्र बोस एण्ड जर्मनी”।
भारत सरकार ने इस परिवार के साथ इतना अन्याय किया है जिसका वर्णन करना भी बहुत मुश्किल है।
भारत सरकार ने कभी भी एमिली शेंकल बोस को भारत आने की अनुमति नही दी।
अतः सभी देशभक्त हिन्दू भाई-बहनो से मे पूर्व आर्मी कमांडो निवेदन करता हू।
सुभाष चंद्र बोस की बेटी को भारत की नागरिकता दी जाये भारत बुलाया जाये।
अनेक पिता की आजादी मे योगदान के कारण सैना का सर्वोच्च सेवा मेडम #परमवीर_चक्र सुभाष चंद्र बोस के #मरणोपरांत उनकी बेटी को दिया जाये।
उनकी बेटी को उनकी माताजी के आजाद हिन्द फौज मे ओर आजादी मे सहयोग के कारण भारत रत्न से सम्मानित किया जाये।
इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा सेयर करो ताकि भारत सरकार तक यह पहुँचे ओर बोस की बेटी को भारत बुलाकर उन्हे उचित सम्मान मिले।
बोस के जन्मदिन पर शत् शत् नमन करता हूँ।
जय हिन्द वंदेमातरम्।
Written by ~ A.P chauhan