भारत बंद : NRC, CAA और NPR के खिलाफ भारत में प्रदर्शन ने पकड़ा तूल

0
नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ देशभर में विरोध-प्रदर्शन का दौर थमता नजर नहीं आ रहा है।
सीएए के खिलाफ आज कुछ संगठनों ने भारत बंद का एलान किया है।
हालांकि इसे लेकर सभी राज्यों में प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है।

 लाइव अपडेट

लखनऊ में बंद का असर बिल्कुल भी नहीं देखने को मिला जबकि उत्तर प्रदेश के कई जिलों में प्रमुख बाजार की कुछ दुकानें बंद रहीं तो कहीं खुली रहीं।
अयोध्या जिले में बहुजन मुक्ति मोर्चा ने भारत बंद का आह्वान किया था।
जिसके कारण जिले में बुधवार को मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में बंद का असर दिखा और दुकानें बंद रहीं।
शहर के रुदौलीभदरसा क्षेत्रों में बंद का असर दिखा।
इसी तरह बलरामपुर के झारखंडी रेलवे स्टेशन पर प्रदर्शनकारियों ने ट्रेन रोकने का प्रयास किया।
मुस्लिम समाज की दुकानें व सब्जी मंडी भी बंद रही।

पुणे में सीएए और एनआरसी के खिलाफ बुलाए गए भारत बंद के समर्थन में प्रदर्शन कर रहे लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है।

पुणे पुलिस ने बताया कि अबतक 250 से ज्यादा दर्शनकारियों को हिरासत में लिया गया
बागपत के बड़ौत में सीएए का विरोध।
फूस वाली मस्जिद के पास बंद कराया बाजार।
पुलिस ने इस दौरान तीन युवकों को हिरासत में लिया है।
वहीं बाजार में दुकानों के बाहर बैनर लगाए गए।
क्षेत्र में पुलिस लगातार गश्त कर रही है।
इस क्षेत्र में में ज्यादातर दुकानें बंद हैं।
पश्चिमी यूपी में बंद का असर
सीएए, एनआरसी और ईवीएम के विरोध में बहुजन क्रांति मोर्चा की ओर से तथाकथित बंद को लेकर मेरठ में मिलाजुला असर रहा।
शहर के हापुड़ अड्डा स्थित भगत सिंह मार्केट में बंद के आह्वान पर एक वर्ग ने दुकानें बंद कर रखी हैं।
शहर के अन्य स्थानों पर बंद बेअसर नजर आ रहा है।
मुंबई में कई ट्रेनें रोकी गईं, ठाणे में कोई असर नहीं
संशोधित नागरिकता कानून (सीएए)
और राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) के खिलाफ कुछ संगठनों द्वारा बुलाए गए भारत बंद के तहत कांजुरमार्ग स्टेशन पर पटरियों पर विरोध प्रदर्शन के कारण बुधवार सुबह मुंबई में मध्य रेलवे (सीआर) की उपनगरीय रेल सेवाएं कुछ हद तक प्रभावित हुईं।
पुलिस ने बताया कि कम से कम 100 प्रदर्शनकारी सुबह आठ बजे रेलवे स्टेशन की पटरियों पर जमा हो गए
और सीएसएमटी की ओर जाने वाली धीमी गति की कई ट्रेनों को रोक दिया।
जंतर-मंतर पर कार्यकर्ता तपन बोस ने कहा कि पाकिस्तान कोई दुश्मन देश नहीं है,
भारत और पाकिस्तान का शासक वर्ग एक जैसा है।
हमारी सेनाएं भी एक जैसी हैं,
उनकी सेना अपने लोगों को मारती है और हमारी सेना हमारे लोगों को मारती है,
उनमें कोई अंतर नहीं है।
मुस्लिम महिलाओं समेत भारी संख्या में प्रदर्शनकारी जंतर-मंतर पहुंचे हैं।
यहां नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA), राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (NRC)
और राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (NPR) के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।
यूपी के फिरोजाबाद में भारत बंद के पोस्टर लगाए जाने से पुलिस-प्रशासन में खलबली मच गई है।
आज सुबह मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र में दुकानें बंद रही।
हालांकि पुलिस ने कई स्थानों से पोस्टर हटवा दिए।
वहीं सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस प्रशासन अलर्ट है।
संवेदनशील स्थानों पर पुलिसफोर्स तैनात किया गया है।
बहुजन क्रांति मोर्चा और दूसरे संगठनों की ओर से बुलाए गए भारत बंद का झारखंड में मामूली असर देखने को मिल रहा है।
चतरा में वामसेफ के सदस्यों ने बंद के समर्थन में स्थानीय केसरी चौक को जाम कर दिया।
बाद में सदर थाना पुलिस ने जाम समर्थकों को हिरासत में ले लिया।
विरोध प्रदर्शनों और जुलूस आदि को लेकर शहरों में चौक-चौराहों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात की गई
बहुजन क्रांति मोर्चा के सदस्यों ने नागरिकता संशोधन कानून
और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान कांजुरमार्ग स्टेशन पर एक रेलवे ट्रैक को ब्लॉक कर दिया है।
इसके साथ ही प्रदर्शनकारियों ने कुछ लोकल ट्रेनों को भी रोका है।
इस वजह से आम लोगों को काफी परेशानी हो रही है।
सुबह दफ्तर जाने वाले लोगों को बड़ी परेशानी हो रही है,
कई जगहों पर प्रदर्शनकारी और आम लोगों के बीच झड़प भी हुई है।

Also read ~ वसंत पंचमी : बासर के सरस्वती मंदिर में कराएं पूजा, पढ़ाई में मिलती है सफलता

आज जंतर-मंतर पर भी प्रदर्शन
वहीं, एक महीने से ज्यादा दिनों से दिल्ली के शाहीन बाग में सीएए और एनआरसी के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन कर रही मुस्लिम महिलाएं बुधवार को दिल्ली के जंतर-मंतर पर मार्च करेंगे।
इस दौरान शाहीन बाग की बुजुर्ग महिलाएं यहां प्रदर्शन को संबोधित करेंगे।
शाहीन बाग को लेकर दिल्ली विधानसभा चुनाव में भी राजनीति तेज हो गई है।
इसे लेकर भाजपा-आम आदमी पार्टी के बीच आर-पार की लड़ाई जारी है।
सुरक्षा के कड़े इंतजाम
भारत बंद को देखते हुए सभी राज्यों ने सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए हैं।
राज्यों ने सभी जिलों को अलर्ट कर दिया है।
संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष नजर रखने का निर्देश दिया गया है।
सीएए और एनआरसी के खिलाफ भारत बंद, पुणे में 250 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया
नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ देशभर में विरोध-प्रदर्शन का दौर थमता नजर नहीं आ रहा है।
सीएए के खिलाफ बुधवार को कुछ संगठनों ने भारत बंद का एलान किया है।
हालांकि इसे लेकर प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है।
मंगलवार को भी पूरे दिन ट्विटर पर #कल_भारत_बंद_रहेगा ट्रेंड कर रहा था
और लोगों को इसमें हिस्सा लेने के लिए कहा जा रहा था।
बंद का आह्वान बहुजन क्रांति मोर्चा ने किया है।
इसी कड़ी में देहरादून में भी बंद रखने का आह्वान किया गया।
शहर काजी मुहम्मद अहमद कासमी ने लोगों से विरोधस्वरूप अपने प्रतिष्ठान बंद रखने की अपील की है।
पुलिस ने सुरक्षा के मद्देनजर शहर को पांच जोन और 11 सेक्टर में बांटा है।
देहरादून में तंजीम-ए-रहनुमा-ए-मिल्लत की तरफ से अनुरोध किया गया है कि सीएए, एनआरसी
और एनपीआर के विरोध में अपने कारोबार बंद कर दुआएं करे कि अल्लाह सरकार को इस काले कानून को वापस लेने की तौफीक दे।
वहीं उत्तर प्रदेश के मेरठ में सीएए, एनआरसी
और ईवीएम के विरोध में बहुजन क्रांति मोर्चा की ओर से तथाकथित बंद पर एसएसपी अजय साहनी ने कहा है कि मेरठ में कोई बंद नहीं है।
जबरन बंद कराने वालों से पुलिस सख्ती से निपटेगी।
शहर में अतिसंवेदनशील 18 प्वाइंट चिह्नित किए गए हैं।
सुरक्षा के पूरे इंतजाम हैं। दो कंपनी आरएएफ और दो कंपनी पीएसी को रिजर्व में रखा गया है।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More