न्यूजीलैंड को हराकर केएल राहुल समेत इंडिया के 5 खिलाड़ियों ने रचा इतिहास

0
टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को उसी की सरजमीं 5-0 से हराकर इतिहास रच दिया है।
इस जीत के साथ ही टीम इंडिया पांच मैचों की द्विपक्षीय टी-20 सीरीज क्लीन स्वीप करने वाली पहली टीम बन गई है।
माउंट मॉनगनुई में खेले गए इस मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है।
इस मैच में विराट की जगह टीम इंडिया की कमान रोहित शर्मा संभाल रहे थे।
पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने तीन विकेट के नुकसान पर 163 रन बनाए।
जवाब में न्यूजीलैंड की टीम नौ विकेट के खोकर 156 रन ही बना सकी
और मैच के साथ-साथ सीरीज भी हार गई।
ऐसे में आइए जानते हैं भारत की इस शानदार जीत के पांच हीरो कौन रहे?
केएल राहुल
टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने इस मैच में 33 गेंदों में चार चौके और दो छक्के की मदद से 45 रन बनाए।
इसके अलावा उन्हें पांच मैचों की सीरीज में शानदार बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ द सीरीज से नवाजा गया।
रोहित शर्मा के रिटायर्ड हर्ट होने के चलते राहुल आखिरी टी-20 में वह टीम इंडिया की कप्तानी भी कर रहे।
Also read : Today Horoscope 2 फरवरी 2020 राशिफल
रोहित शर्मा
टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज हिटमैन रोहित शर्मा ने इस मैच में 41 गेंदों में तीन चौके
और तीन छक्के की मदद से 60 रन की अर्धशकीय पारी खेली।
इसके साथ उन्होंने नाम खास रिकॉर्ड भी दर्ज किए।
मगर भारतीय पारी के दौरान पैरों में कुछ खिंचाव के चलते रोहित रिटायर्ड हर्ट होकर मैदान से बाहर चले गए।
श्रेयस अय्यर
नंबर चार पर बल्लेबाजी करते हुए श्रेयस अय्यर ने 31 गेंदों में एच चौके
और दो छक्के की मदद से नाबाद 33 रन बनाए
और टीम इंडिया के स्कोर 163 तक पहुंचाने में अहम भूमिका अदा की।
जसप्रीत बुमराह
टीम इंडिया के डेथ ओवर स्पेशलिस्ट जसप्रीत बुमराह ने इस मैच में 12 देकर तीन विकेट झटके।
इस दौरान उनकी इकॉनमी 3.00 का रही।
शानदार गेंदबाजी के लिए बुमराह को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
शार्दुल ठाकुर
इस तेज गेंदबाज की जितनी तारीफ की जाए,उतनी कम है।
पिछले मैच में शानदार गेंदबाजी करने वाले शार्दुल ने आखिरी टी-20 में भी कमाल की गेंदबाजी की।
उन्होंने चार ओवर में 38 रन देकर दो विकेट झटके। 17वें ओवर में उन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए दो विकेट चटकाए
और यहीं से मैच भारत के पक्ष में चला गया।
इसके अलावा नवदीप सैनी ने भी 23 रन देकर दो विकेट अपने नाम किए।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More