देश में पेट्रोल और डीजल के दाम में भारी कमी आई, जाने कितने कम हुऐ दाम

0
शुक्रवार को देश में पेट्रोल और डीजल के दाम में कमी आई है।
इससे पहले गुरुवार को भी भारत में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में गिरावट आई थी।
यह सिलसिला 12 जनवरी से ही शुरू है।
यानी आज ग्राहकों को एक लीटर पेट्रोल और डीजल के लिए गुरुवार के मुकाबले कम पैसे चुकाने होंगे।
आइए जानते हैं तेल कंपनियों ने इसमें कितनी कटौती की है।
चार महानगरों में इतने हुए पेट्रोल-डीजल के दाम
शुक्रवार को दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 21 पैसे कम हुई है
और चेन्नई में इसका दाम 22 पैसे कम हुआ है। इसके बाद इसकी कीमत क्रमश: 72.68, 75.36, 78.34 और 75.51 रुपये प्रति लीटर हो गई है।
वहीं डीजल की बात करें, तो दिल्ली में एक लीटर डीजल की कीमत 24 पैसे कम हुई है,
कोलकाता और मुंबई में एक लीटर डीजल की कीमत 25 पैसे कम हुई है।
वहीं चेन्नई में इसका दाम 26 पैसे कम हुआ है।
इसके बाद इसकी कीमत क्रमश: 65.68, 68.04, 68.84 और 69.37 रुपये प्रति लीटर हो गई है।

अन्य प्रमुख शहरों में यह रही पेट्रोल की कीमत

शहर पेट्रोल की कीमत (6 फरवरी 2020) पेट्रोल की कीमत (7 फरवरी 2020)
नई दिल्ली 72.89 रुपये 72.68 रुपये
कोलकाता 75.57 रुपये 75.36 रुपये
मुंबई 78.55 रुपये 78.34 रुपये
चेन्नई 75.73 रुपये 75.51 रुपये
गुड़गांव 72.82 रुपये 72.66 रुपये
नोएडा 74.62 रुपये 74.41 रुपये
चंडीगढ़ 68.92 रुपये 68.72 रुपये
लखनऊ 74.49 रुपये 74.27 रुपये
आगरा 74.39 रुपये 74.27 रुपये
अलीगढ़ 74.47 रुपये 74.41 रुपये
इलाहाबाद 74.79 रुपये 74.62 रुपये
गाजियाबाद 74.49 रुपये 74.13 रुपये
वाराणसी 74.81 रुपये 74.45 रुपये
भोपाल 80.78 रुपये 80.81 रुपये
इंदौर 81.08 रुपये 80.94 रुपये
बीकानेर 78.07 रुपये 78.60 रुपये
जयपुर 76.93 रुपये 76.23 रुपये
जैसलमेर  78.92 रुपये 78.50 रुपये

इतना हुआ एक लीटर डीजल का दाम

शहर डीजल की कीमत (6 फरवरी 2020) डीजल की कीमत (7 फरवरी 2020)
नई दिल्ली 65.92 रुपये 65.68 रुपये
कोलकाता 68.29 रुपये 68.04 रुपये
मुंबई 69.09 रुपये 68.84 रुपये
चेन्नई 69.63 रुपये 69.37 रुपये
गुड़गांव 65.21 रुपये 65 रुपये
नोएडा 66.18 रुपये 65.89 रुपये
चंडीगढ़ 62.75 रुपये 62.52 रुपये
लखनऊ 66.05 रुपये 65.75 रुपये
आगरा 65.90 रुपये 65.72 रुपये
अलीगढ़ 65.98 रुपये 65.87 रुपये
इलाहाबाद 66.41 रुपये 66.16 रुपये
गाजियाबाद 66.04 रुपये 65.56 रुपये
वाराणसी 66.42 रुपये 65.96 रुपये
भोपाल 71.89 रुपये 71.86 रुपये
इंदौर 72.18 रुपये 72 रुपये
बीकानेर 72.17 रुपये 72.61 रुपये
जयपुर 71.11 रुपये 70.41 रुपये
जैसलमेर  72.98 रुपये 72.53 रुपये
प्रति दिन छह बजे बदलती है कीमत
बता दें कि प्रति दिन सुबह छह बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है।
सुबह छह बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं।
पेट्रोल व डीजल के दाम में कीमत में एक्साइज ड्यूटी,
डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बादल इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है।
कीमत तय करने का ये है आधार
विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमतें क्या हैं,
इस आधार पर रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है।
इन्हीं मानकों के आधार पर पर पेट्रोल रेट और डीजल रेट रोज तय करने का काम तेल कंपनियां करती हैं।
पेट्रोल में कितना हिस्सा टैक्स का
खुदरा बिकने वाले पेट्रोल और डीजल के लिए जितनी रकम का आप भुगतान करते हैं,
उसमें आप 55.5 फीसदी पेट्रोल के लिए और 47.3 फीसदी डीजल के लिए आप टैक्स चुका रहे होते हैं।
डीलर भी जोड़ते हैं अपना मार्जिन
डीलर पेट्रोल पंप चलाने वाले लोग हैं।
वे खुद को खुदरा कीमतों पर उपभोक्ताओं के अंत में करों और अपने स्वयं के मार्जिन जोड़ने के बाद पेट्रोल बेचते हैं।
पेट्रोल रेट और डीजल रेट में यह कॉस्ट भी जुड़ती है।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More