यूपी में लॉकडाउन तोड़ने पर 11,550 FIR दर्ज, बतौर जुर्माना वसूले 5.31 करोड़ रुपये
लखनऊ। कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए इन दिनों देशव्यापी लॉकडाउन लागू है। जिसकी वजह से लोगों को सड़कों पर आने की इजाज़त नहीं है। किसी मेडिकल इमरजेंसी जैसे हालात में ही लोग घर से बाहर निकल सकते हैं। बावजूद इसके उत्तर प्रदेश में कई जगहों पर लॉकडाउन तोड़ने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं।
ऐसे मामलों में लॉकडाउन के 15वें दिन बुधवार को लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर यूपी में 11, 550 एफआईआर (FIR) दर्ज की गईं साथ ही 5.31 करोड़ रुपये का जुर्माना भी वसूला गया। राजधानी लखनऊ में आज 1547 वाहनों का चालान किया गया और 14700 रुपये जुर्माना वसूला गया। वहीं लॉकडाउन का फायदा उठाकर जमाखोरी और कालाबाजारी करने के मामलों में 275 एफआईआर भी दर्ज की गई हैं।
लॉकडाउन तोड़ने वाले वाहनों से 5.31 करोड़ रुपये का जुर्माना वसूला गया इससे पहले प्रदेश में 5591 बैरियर लगाकर 12.67 लाख वाहनों की चेकिंग कर 2.80 लाख वाहनों के चालान हुए और 20135 वाहन सीज़ किए गए। एडीजी एलओ पीवी रामाशास्त्री के मुताबिक सभी जिलों के कप्तानों को लॉकडाउन तोड़ने पर कार्रवाई करने के आदेश दिए गए हैं। इसके साथ ही कालाबाजारी करने वालों और जमाखोरों के खिलाफ भी सख़्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।