क्राईम ब्रांच जबलपुर टीम की दबिश, 3 आरोपी गिरफ्तार, 48 पाव एवं 32 बॉटल अंग्रेजी शराब जप्त

0
नवागत पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) को अवैध शराब बेचे जाने की लगातार शिकायतें मिल रही है, जिस पर अंकुश लगाने हेतु एवं अवैध शराब के कारोबार मे लिप्त अरोपियों की धरपकड़ हेतु  अति. पुलिस अधीक्षक अपराध डॉ राय सिंह नरवरिया, को कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया। आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध द्वारा क्राईम ब्रांच की टीमों के ब्रीफ कर अलग-अगल क्षेत्रों में कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया।
Jabalpur
आज दिनांक 23.04.2020 को महाराजपुर शराब दुकान के पीछे पप्पू उर्फ लक्ष्मण बर्मन अपने  साथी सुनील साहू निवासी रांझी, टिंकू जाट निवासी घमापुर, बबलू जयसवाल के साथ शराब दुकान के पीछे से शराब लेकर निकल रहे थे उसी समय क्राईम ब्रांच की टीम के द्वारा दबिश दी गयी , सह आरोपी सुनील साहू ,टिंकू जाट ,बबलू जयसवाल पहले ही भाग निकले। पप्पू उर्फ लक्ष्मण को घेराबंदी कर पकडा गया जिससे 06 बॉटल जिन, 02  बॉटल, 16 बॉटल रम कुल 24 बॉटल अंग्रेजी शराब, 01 एक्टिवा गाड़ी एमपी 20-एस.व्ही. 1058 जप्त की गयी। थाना अधारताल  धारा 34(ए) आबकारी एक्ट 188, 109 भादवि के तहत कार्यवाही की गयी ।
प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी पप्पू उर्फ लक्ष्मण बर्मन के द्वारा बताया गया कि वह महाराजपुर शराब दुकान में मैनेजर है एवं दिनांक 22.03.2020 को आबकारी विभाग के द्वारा दुकान को सील कर दिये जाते समय उसने उक्त शराब छिपा कर रख लिया था, लक्ष्मण बर्मन के बयान की सत्यता की जांच की जा रही है आबकारी विभाग से भी शराब दुकान के स्टाक के संबंध में तस्दीक करायी जा रही है। लक्ष्मण बर्मन के द्वारा बताया गया कि उक्त शराब लायसेंसी रितेश शर्मा संगीता ट्रेडर्स घमापुर की है।
 Liquor Gambler
इसी  प्रकार क्राइम ब्रांच की टीम द्वारा थाना पनागर क्षेत्र के अंतर्गत गुरुनानक वार्ड पटेल सेनेटरी के पीछे से दो लड़को के द्वारा अवैध रुप से ,शराब रखे होने की सूचना  पर  गुरूनानक वार्ड पनागर में  अंग्रेजी शराब ठेके के कर्मचारियो के किराये के कमरे मे दबिश दी जहॉ  2 व्यक्ति मिले जिन्होने नाम पता पूछने पर अपने नाम श्याम बहादुर सिंह उम्र 55 वर्ष निवासी मानापुर आसपुर जिला आसपुर देवसरा उत्तरप्रदेश हाल निवासी पनागर, एवं सदींप सिंह उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम खजुरा थाना मेहनगर जिला आजमगढ हाल निवासी पनागर बताये जो चैक करने पर कमरे मे रॉयल स्टेग व्हिसकी के 48 पाव, एमडी व्हीस्की की 5 बॉटल, एमडी रम 1 बॉटल, ब्लंडर प्राईड के 2 बॉटल, के रखे मिले जिसे जप्त करते हुये थाना पनागर में धारा 34(ए) आबकारी एक्ट 188 भादवि के तहत कार्यवाही की गयी
प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी श्याम बहादुर के द्वारा उक्त शराब लायसेंसी ठेकेदार अरूण प्रताप सिंह उर्फ बब्बा की होना बताया है।
आरोपियें को रंगे हाथ गिरफ्तार करने में उप निरीक्षक चंद्रकांत झा, सहायक उप निरीक्षक रामसनेही शर्मा, प्रधान आरक्षक प्रमोद पांडे, आरक्षक अजीत पटेल, राजेश केवट, अनिल शर्मा, नितिन जोशी, महेन्द्र पटेल, मुकेश परिहार, सुजेश , आनंद तिवारी की सराहनीय भूमिका रही।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More