योगी आदित्यनाथ : कोरोना वायरस से जंग जीतनी है तो घर में करें पूजा और.नवाज

0
Rashtriya Judgement:
लखनऊ। Coronavirus Safety वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण पर अंकुश लगाने की खातिर अपनी टीम-11 के साथ मैदान में डटे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भरोसा है कि भारत इस महामारी से जंग जीतेगा।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक निजी न्यूज चैनल के साथ अपनी वरीयता के साथ कोरोना वायरस से बचाव पर अपनी सरकार की योजना पर विस्तार से चर्चा की।
 हमें अभी भी और सतर्क रहने की जरूरत होगी।
उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से बचने के लिए हम व्यापक कार्ययोजना बना रहे हैं।
पीएम नरेंद्र मोदी के निर्देश पर देश में लंबे लॉकडाउन से सभी को बड़ी राहत मिली है।
हमने भी अफसरों की टीम के साथ मंत्रियों का समूह गठित किया है।
कोरोना से निपटने के लिए हम लोग रोज एक-एक आगे बढ़ रहे हैं।
हम क्रमबद्ध तरीके से कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए काम कर रहे हैं।
पूजा-नमाज के साथ जान बचाव भी जरूरी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हम लोग पूजा-नमाज घर से कर सकते हैं,
लेकिन आज तो जान बचाना ही हमारी वरीयता है।
कोरोना जैसी महामारी से खुद को और लोगों को बचाना महत्वपूर्ण है।
ऐसी हालत में लोगों को मंदिर में पूजा या फिर मस्जिद में नमाज की जगह सभी काम घर से करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि हमने प्रदेश में धाॢमक सार्वजानिक कार्यक्रम पर पूरी रोक लगा रखी है।
घर पर ही अराधना या नमाज कर कोरोना से खुद की और दूसरों की जान बचाएं।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए हमने रमजान से पहले सभी धर्मगुरुओं से बात कर किया था।
इन सारे लोगों ने कहा था कि कोरोना की इस महामारी से बचना भी है और लोगों को बचाना भी है।
हम आम तौर पर पूजा के लिए मंदिर और नमाज के लिए मस्जिद जाते हैं,
लेकिन पूजा-नमाज घर से भी की जा सकती है।
आज सबसे जान बचाना सबसे महत्वपूर्ण है।
उन्होंने कहा कि नवरात्रि में मंदिर के बजाय लोगों ने घर से पूजा-पाठ और तमाम धाॢमक अनुष्ठान के काम किए थे।
ऐसे में ही हमने रमजान को लेकर भी कहा कि आप लोग अपने-अपने घरों से रोज-नमाज करें।
इस दौरान कोई सार्वजनिक कार्य नहीं किए जाने चाहिए,
क्योंकि हमें सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह से पालन करना है।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More